Who are bold actress of bollywood
मुंबई: आज बॉलीवुड में हीरोइनों की भरमार सी है, लेकिन कौन है बॉलीवुड की सबसे बोल्ड हीरोइन, देखिए उनकी तस्वीरें...
अदिति राव: अदिति का जन्म हैदराबाद, तेलंगाना में 28 अक्टूबर 1986 में हुआ था. ये भरतनाट्यम में निपुण हैं। अदिति ने कई फ़िल्मों में काम किया है. हाल ही में रिलीज़ हुई वजीर में भी अदिति ने काम किया था.
दीपिका पादुकोण: दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 में कोपनहेगन, डेनमार्क में हुआ था. कॉलेज में पढाई के दौरान अपने ऊँचे कद और कसी हुई काठी के कारण मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाने का निर्णय लिया. मॉडलिंग के सफर में सफलता प्राप्त करने के बाद दीपिका ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा.
श्रुति हसन: श्रुति राजलक्ष्मी हसन का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में अभिनेता कमल हसन और सारिका ठाकुर के घर में हुआ. दक्षिण भारतीय फ़िल्मों और बॉलीवुड में अभिनय करने वाली श्रुति, अभिनेत्री, गायिका, म्यूजिक कम्पोज़र और एक अच्छी डांसर भी हैं।
पूनम पाण्डेय: पूनम पांडेय का जन्म: 11 मार्च 1991 को दिल्ली में हुआ था. वर्ष 2011 के लिए किंगफ़िशर कैलेंडर लड़कियों में से एक है पूनम पाण्डेय. किसी काम की उपलब्धि नहीं बल्कि अपने ऐसे ही अजीबोगरीब हरकतें, ट्विटर पर डाले गए नग्न तस्वीरें की वजह से ही वो चर्चाओं में बने रहने के लिए जानी जाती हैं.
शर्लिन चोपड़ा: शर्लिन चोपड़ा का जन्म 11 फ़रवरी 1984 को हैदराबाद, आँध्रप्रदेश में हुआ था. शर्लिन ने बॉलीवुड में कुछ छोटे अभिनयों के साथ अभिनय की शुरूआत की थी और आगे चल कर उसने प्लेबॉय पत्रिका के लिए नग्न मुद्रा दी जो भारत कि पहली महिला थी जिसने प्लेबॉय के लिए काम किया था. शर्लिन चोपड़ा रुपेश पॉल की एक विवादित फिल्म कामसूत्र में काम कर रही है। यह एक ३ डी फिल्म होगी . जिसके कारण विवाद भी हुए
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें