obama becomes the unwitting face of black market viagra
इस्लामाबाद। पूरी दुनिया में बराक ओबामा बेशक रूप से एक ताकतवर शख्सियत हैं। पाकिस्तान में उनकी इसी मजबूती और ताकत को मर्दानगी से जोड़कर बाजार बखूबी भुना रहा है। पाकिस्तान के बाजार में वर्जित वियाग्रा बराक ओबामा के नाम से बेचा जा रहा है।
दुनिया भर में एक ताकत और पौरुष का प्रतीक बन चुके ओबामा की तस्वीर और नाम के इस्तेमाल से पाकिस्तान में अमेरिका की साख पर भी सवाल उठते हैं। पूरे देश में ओबामा की तस्वीर वाली छोटे नीले रंग की पैकिंग में मर्दानगी बढ़ाने वाली दवा धड़ल्ले से बिक रही है।
इस दवा के रैपर पर ओबामा को ब्रिटेन के लोकप्रिय जासूस जेम्स बांड की तरह बंदूक लिए दिखाया गया है। मीडिया में आई खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पाश्तून इलाके की राजधानी पेशावर में ओबामा वियाग्रा काफी प्रचलित है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgWX-d6v9byhPTsMn7kbt8xu7a-NCzFZDYKzaCfMgr2xxZEXJbHPAvon30lHZLWMxQXFWLnGOUHdZDAcRcmeHBmiwl6qkJCvDMhKrebcr1rlamdS1Yr1zJVFWeGeaMM1f-cbmdzj6R8XBLo/s1600/obama2.jpg)
इतना ही नहीं गोलियों की तस्करी का यह बाजार अफगानिस्तान तक फैल चुका है। कुछ फार्मेसी कंपनी पूरी तरह अज्ञात केमिकल के जरिए इन गोलियों को बना रहीं है। जिनका काफी दुष्प्रभाव सामने आ सकता है।
दवा विक्रेता अहसान उल्लाह का कहना है कि पाकिस्तान में इन गोलियों का अलग-अलग इस्तेमाल किया जा रहा है। ये गोलियां उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं, जो सेक्स कर पाने में अक्षम हैं या फिर अपनी गलतियों के चलते जिन लोगों ने कामेच्छा ही खो दी है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें