Prime Minister Narendra Modi is once again expected to celebrate the festival of Diwali with security forces of our country.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली (Diwali) मनाने की अपनी परंपरा को इस साल भी कायम रखेंगे। सुत्रों के मुताबिक पीएम मोदी इस साल की दिवाली जैसलमेर बॉर्डर पर जवानों के साथ मना सकते हैं। इस मौके पर उनके साथ सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत भी मौजूद रह सकते हैं।
जैसलरमेर में जवानों के साथ मनाएंगे प्रधानमंत्री दिवाली
खबरों की माने तो सैनिकों के साथ दिवाली (Diwali) मनाने का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुका है। इस बार वे सरहद पर बनी लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मनाएंगे, इसके लिए सेना और एसपीजी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यहां पर आपको बता दें कि, प्रधानमत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी हर दिवाली को सरहद पर जवानों के साथ मनाते हैं।
बढ़ेगी चीन-पाक की टेंशन
खबर है कि पीएम मोदी के जैसलरमेर दौरा पर उनके साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे भी शामिल रहेंगे। पीछले सात महीने से चल रहे लद्दाख में भारत-चीन के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में पीएम मोदी का जैसलमेर दैरे से पाकिस्तान और चीन की टेंशन बढ़ सकती है। खबर है कि इस दौरे में पीएम मोदी पाक-चीन को सख्त संदेश भी देने वाले हैं।
अब तक यहां मना चुके हैं दिवाली
प्रधानमंत्री इससे पहले जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड समेत बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं। ऐसे कार्यक्रमों के दौरान जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाते हैं, और अपने हाथों से जवानों को मिठाई भी खिलाते हैं। बता दें कि, लद्दाख में भारत-चीन विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक पहुंचकर हर किसी को चौंका दिया था। पीएम मोदी के वहां जाने से चीन को एक संदेश भी मिला और साथ ही जवानों का हौसला भी बुलंद हुआ।