Prime Minister Narendra Modi on Saturday celebrated the occasion of Diwali with the Indian Army soldiers - in Jaisalmer's Longewal
जैसलमेर: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को दिवाली (Diwali) के मौके पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान के जैसलमेर (PM Modi in Jaisalmer) पहुंचे। यहां उन्होंने लोंगेवाला पोस्ट (Longewala Post) पर बीएसएफ जवानों के साथ समय बिताया। इस दौरान उन्होंने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही चेतावनी दी। दुश्मनों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि, जब भी कोई टेढ़ी नजर हमारी ओर उठाता है तो उसको उसी की भाषा में जवाब देने का जज्बा भारत के सैनिकों में है. देखिए पीएम मोदी ने क्या कहा-
मेरी दिवाली जवानों के बीच आकर पूरी होती है
प्रधानमंत्री ने कहा कि, (PM Modi) आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहे या रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच ही आकर पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, खुशियां देखता हूं तो मुझे भी अनेक गुणा खुशी मिलती है. मेरी खुशी बढ़ जाती है.
लोंगेवाला का वो ऐतिहासिक युद्ध भारतीय सैन्य बल के शौर्य का प्रतीक
लोंगेवाला (Longewala Post) का नाम लेते ही हृदय की गहराई से, मन मंदिर से यही प्रकट होता है, जो बोले सोनिहाल, ससरियाकाल, ये जयकारा कानों में गूंजने लगता है। लोंगेवाला का वो ऐतिहासिक युद्ध, भारतीय सैन्य बल के शौर्य का प्रतीक तो है ही, थल सेना और बीएसएफ और वायुसेना के अद्भुत कोऑर्डिनेशन का भी अद्भुत प्रतीक है. इस लड़ाई ने दिखाया है कि भारत की संगठित सैन्य शक्ति के सामने, चाहे कोई भी आ जाए. वो किसी भी सूरत में टिक नहीं पाएगा.
वीर सपूतों के बलिदानों पर ये धर्ती गर्व करती है
इन जैसे घर, इन जैसे गगन, इन जैसे सह इतिहास, इन जैसी सह पीढ़िया, पांची ताणे प्रकाश. यानी अपने वीर सपूतों के बलिदानों पर ये धरती गर्व करती है, आसमान गर्व करता है और सम्पूर्ण इतिहास गर्व करता है. जब जब सूर्य का प्रकाश इस धरती पर अंधकार को भगाने के लिए अवतरित होगा, आने वाली पीढ़ियां इस बलिदान पर गर्व करती रहेंगी.
भारत के जांबाजों की कोई बराबरी नहीं
आप में से अनेक साथी अगर आज यहां रेगिस्तान में डटे हैं तो आपको हिमालय की ऊंचाइयों का भी अनुभव है. स्थिति परिस्थिति कोई भी हो, आपका पराक्रम, आपका शौर्य अतुलनीय है. इसी का असर है कि आज दुश्मन को भी एहसास है कि भारत के जांबाजों की कोई बराबरी नहीं है.
भारत आज सुरक्षित है क्योंकि भारत के पास अपनी सुरक्षा करने की शक्ति है
भले ही इंटरनेशनल कॉपरेशन कितना ही आगे क्यों ना आ गया हो, समीकरण कितने ही बदल क्यों न गए हों. लेकिन हम कभी नहीं भूल सकते कि सतर्कता ही सुरक्षा ही राह है. सजगता ही सुख चैन का संबल है. सामर्थ्य ही विजय का विश्वास है. सक्षमता से ही शांति का पुरस्कार है. भारत आज सुरक्षित है क्योंकि भारत के पास अपनी सुरक्षा करने की शक्ति है, भारत के पास आप जैसे बेटे-बेटियां हैं.
आतंतियों- आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मार रहा है भारत
आज भारत आतंकियों को, आतंक के आकाओं को घर में घुसकर के मार रहा है. आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है, कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है. भारत का ये रुतबा, ये क़द आपकी शक्ति और आप के पराक्रम के कारण ही है.
साथियों, आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताक़तों से परेशान है. विस्तारवाद एक तरह से मानसिक विकृति है और 18वीं शताब्दी की सोच को दर्शाता है. इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज़ बन रहा है.
भारत को आजमाने की कोशिश की तो जवाब प्रचंड मिलेगा
भारत की रणनीति स्पष्ट है, आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है. समझने की भी और समझाने की भी. लेकिन अगर, हमें आज़माने की कोशिश की, फिर तो जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलेगा.