Finance Minister Nirmala Sitharaman announced Artemirnibhar Bharat Rojgar Yojana.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) दिवाली से ठीक पहले मीडिया को संबोधित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि, अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिल रही है। शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में 5.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर RBI का अनुमान भी तीसरी तिमाही के लिए पॉजिटिव है।
इसके आगे निर्मला सीतारमण ने कहा कि, रिकवरी यह वद्धि सतत ग्रोथ को दर्शाता है, आत्मनिर्भर भारत 1.0 के बाते में बताते हुए उन्होंने कहा कि 28 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के साथ आए हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 26.2 लाख लोन आवेदन किए गए हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, अर्थव्यवस्था की हालत में बहुत सुधार हुआ है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 लाख से घटकर 4.89 लाख हो गए हैं। कोरोना वायरस की मृत्य दर भी घटकर 1.47% हो गई है।
'आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना' को लॉन्च किया जा रहा है ताकि नए रोज़गार के सृजन को प्रोत्साहन दिया जा सके। ये योजना 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगी। इसके आगे वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि, जिस संस्था में 1,000 या उससे कम कर्मचारी हैं उसमें कर्मचारी के हिस्से का 12% और काम देने वाले के भी भत्ते का 12% का केंद्र सरकार योगदान देगी। जहां 1,000 से ज़्यादा कर्मचारी हैं वहां केवल कर्मचारियों का केंद्र सरकार 12% योगदान देगी। ये अगले दो वर्ष तक लागू रहेगा। इसके आगे वित्त मंत्री ने कहा कि, इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया जाता है।