Team India will tour England for a five-match Test series in August-September 2021, a press release from the England and Wales Cricket Board confirmed
नई दिल्ली: कोरोना महामारी का असर खेलों पर भी पड़ा है, लेकिन अब क्रिकेट मैंच सिलसिला शुरु हो गया है, अगले साल टीम इंडिया (Indian Cricket Team) लगातार क्रिकेट खेलने वाली है। इस दौरान टीम अगस्त में इंग्लैंड दौरे (England Cricket) पर जाएगी जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इस सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की है।
We have announced our plans to host a full summer of international cricket in 2021!
— England Cricket (@englandcricket) November 18, 2020
इस दौरे का आगाज 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट से होगा। दोनों टीमों के बीच मशहूर लॉर्ड्स मैदान पर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। हेडिंग्ले में दोनों टीमें सीरीज के तीसरे मुकाबले में 25 से 29 अगस्त के बीच आमने सामने होंगी। वहीं, 2 से 6 सितंबर के बीच चौथा टेस्ट ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितम्बर से 14 सितम्बर के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।
भारत के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
- 4 से 8 अगस्त ट्रेंट ब्रिज (पहला टेस्ट)
- 12-16 अगस्त लॉर्ड्स मैदान (दूसरा टेस्ट)
- 25 से 29 अगस्त हेडिंग्ले (तीसरा टेस्ट)
- 2 से 6 सितंबर ओवल (चौथा टेस्ट)
- 2 से 6 सितंबर (चौथा टेस्ट) ओवल
- 10 सितम्बर से 14 सितम्बर (पांचवा टेस्ट) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जनवरी में भारत घर लौटेगी और तुरंत ही उन्हें करीब 2 महीने तक इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इस दौरे पर 4 टेस्ट, 4 वनडे और 4 टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म करने के बाद करीब 2 महीने तक आईपीएल खेला जाना है। आईपीएल के खत्म होने के बाद जून में भारत को श्रीलंका के दौरे पर जाना है जहां 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा जुन-जुलाई में एशिया कप खेलना है।