Lucknow: The government wants to form a lake on the fertile land of farmers, Congress leader Lalan Kumar syas if it will happen's we will protest.
लखनऊ: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना काल में घरों में रहने के लिए बार-बार कह रहे थे तो वहीं लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके के जलालपुर गांव में सैकड़ों दलित किसानों की जीविका चलाने वाली उनकी जमीनों पर तत्कालिक एसडीएम बीकेटी ने पुलिस फोर्स के बलबूते बुल्डोजर चलवाकर छीन ली, किसानों के मुताबिक कई पीढ़ियों से इसी जमीन पर खेती-किसानी करके जीवनयापन हो रहा था पर सरकार और तत्कालीन एसडीएम संतोष कुमार और कई गांवों के प्रधानों ने मिलकर जमीन हड़प ली।
कागजों में जमीन झील में दर्ज है पर जमीनी हकीकत ये है कि किसान यहां पर खेती करते हैं और जमीन बहुत उपजाऊ है। किसान रामपाल ने बताया कि ललन भईया हम लोगों पर हो रहे अत्याचार की जंग साथ में लड़ रहे हैं, एंटी भूमाफिया के फर्जी मुकदमे की लड़ाई भी लड़ रहे हैं, हमारे लिए ललन कुमार किसी मसीहा से कम नहीं हैं।
किसान नौमीलाल ने बताया कि दलितों का गांव होने के कारण हम लोगों की कोई मदद नहीं कर रहा है, लॉकडाउन में हमारी जमीनों को सरकार ने छीन लिया, विधायक ने कहा है कि अटल झील बनाई जाएगी, नौमी लाल कहते हैं कि ललन भईया हमारे साथ हैं उन्होंने वादा किया है कि हम लोगों की जमीन नहीं छिनने देंगे। जलालपुर गांव की बुजुर्ग महिला बताती है कि सरकार ने हम लोगों की रोजी रोटी को छीन लिया है, छोटे-छोटे बच्चों का जीवन कैसे चलेगा ललन भईया को हम लोगों ने बताया है।
दलित किसानों की जमीन सरकार के छीनने के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि दलित किसानों की जमीन छिनने नहीं देंगे, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीएम और एसडीएम को पत्र लिखकर अवगत कराया दिया है। पीएम मोदी देश की जमीन चाइना को दान में दे रहे और मुख्यमंत्री योगी यूपी में किसानों की जमीन छीन रहे हैं। ललन कुमार ने एसडीएम से कड़े शब्दों में कहा है कि किसानों की एक इंच भी जमीन छीनी गई तो हम लोग सड़कों पर आंदोलन करेंगे।
गौरतलब है जहां किसानों की जमीन हड़पने के बाद कोई उनका साथ नहीं दे रहा है वहीं कांग्रेस नेता ललन कुमार ने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने के लिए मोर्चा खोल दिया है।