Rahul-Sonia is not supporting the Gupkar alliance,they are supporting the Gupkar gang, they want to interfere with foreign forces in Kashmir-Amit Shah
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुपकार (Gupkar Alliance) से जुड़ी पार्टियों पर हमला बोला है। मंगलवार को उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि, गुपकार गैंग वैश्विक बनता जा रहा है। पीडीपी, एनसी समेत कई राजनीतिक दलों के संयुक्त गठबंधन गुपकार को अमित शाह ने 'गुपकार गैंग' बताया है।
राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए- अमित शाह
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए राहुल गांधी (Rahul gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि, 'गुपकार गैंग' ग्लोबल हो रहा है। वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में दखल दें। गुपकार गैंग ने भारत के तिरंगे का भी अपमान किया है। क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी गुपकार गैंग के इस तरह के कदम का समर्थन करते हैं? भारत के लोगों के सामने उन्हें अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए।
#GupkarGang ग्लोबल हो रहा है! वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें #JammuKashmir में हस्तक्षेप करें। क्या #SoniaGandhi और @RahulGandhi इस तरह के कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह#GupkarAlliance #Gupkar #Congress @AmitShah pic.twitter.com/OiPI66NkkP
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 17, 2020
कांग्रेस J&K को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं
इसके आगे उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और गुपकार गैंग (Gupkar Alliance) जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है।
गुपकार गैंग राष्ट्रीय मूड के साथ चले, वरना...
गृह मंत्री ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि, जम्मू और कश्मीर हमेशा भारत आ अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। भारतीय लोग अब हमारे राष्ट्रीय हित के खिलाफ अपवित्र 'ग्लोबल गठबंधन' को बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो गुपकार गैंग राष्ट्रीय मूड के साथ चले, वरना लोग इसे खुद डुबो देंगे।
बताते चलें कि, कांग्रेस हाल ही में गुपकार गठबंधन में शामिल हुई है। कांग्रेस जिला विकास परिषद का चुनाव साथ गुपकार गठबंधन के साथ मिलकर लड़ने का एलान किया है। कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा का कहना है कि जो लोग भारत के खिलाह जहर उगलते हैं और पाकिस्तान के हमदर्द बन जाते हैं, अब कांग्रेस पार्टी भी उन लोगों के गैंग में शामिल हो चुकी है, जो एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू कराने का नापाक मंसूबा रखते हैं।