Mehbooba Mufti on Tuesday hit back at Union Home Minister Amit Shah on his tweet, describing the Gupkar alliance.
जम्मू-कश्मीर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (mehbooba mufti) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर पलटवार किया है। शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कांग्रेस के गुपकार गठबंधन (gupkar alliance) को समर्थन पर हमले किए थे। शाह ने इस गठबंधन को 'गुपकार गैंग' करार देते हुए राष्ट्रविरोधी काम करने का आरोप लगाया था। अब महबूबा मुफ्ती ने पलटवार करते हुए कहा है कि, आप गठबंधन करें तो ठीक, हम करें तो ऐंटी नेशनल?
क्या कहा महबूबा मुफ्ती ने?
महबूबा मुफ्ती ने अमित शाह के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा कि, भाजपा सत्ता की भूख के लिए चाहते कितने भी गठबंधन बना ले लेकिन अगर हम किसी तरह एक संयुक्त फ्रंट बनाते हैं तो हम राष्ट्रहित को चुनौती दे रहे हैं। महबूबा ने ये भी आरोप लगाया की भाजपा हर दिन संविधान की धज्जियां उड़ाती है।
अमित शाह के ट्वीट पर @MehboobaMufti का पलटवार, बोली- आप गठबंधन करें तो ठीक, हम करें तो ऐंटी नैशनल? "पुरानी आदतें जल्दी जाती नहीं।
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 17, 2020
पहले बीजेपी का नैरेटिव था कि टुकड़े टुकड़े गैंग से भारत की संप्रभुता को खतरा है और अब वे #GupkarGang का इस्तेमाल हमें ऐंटी नैशनल दिखाना चाहते हैं। pic.twitter.com/OMXqXhCP3t
वहीं, उमर अब्दुल्लाह ने इस पर कहा है कि अमित शाह जी हम कोई गैंग नहीं हैं बल्कि एक राजनीतिक गठबंधन हैं तो आपकी आशाओं के विरुद्ध चुनाव लड़ा रहा है और लड़ता रहेगा।
महबूबा मुफ्ती ने लिखा, भाजपा की भारत में फूट डालकर और खुद को रक्षक बताक विरक्षियों को आंतरिक और काल्पनिक शत्रु दिखाने की तरकीब अब पुरानी हो चुकी है। लव जिहाद, टुकड़े-टुकड़े और अब गुपकार गैंग राजनीतिक वाद-विवाद का हिस्सा जो जाएगा जबकि चर्चा का मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई होनी चाहिए। महबूबा ने आगे लिखा कि, अब गठबंधन में चुनाव लड़ना भी राष्ट्रद्रोह हो गया है। भाजपा सत्ता की भूख के लिए कितने भी गठबंधन कर सकती है लेकिन हम गठबंधन कर रहे हैं तो वह राष्ट्रहित के खिलाफ है।