Gujrat By Election: Amid counting of votes for bypolls held for 8 Assembly seats in Gujarat, the BJP has emerged victorious by leading on all the seat
अहमदाबाद: गुजरात में आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए हो रही मतगठना के रुझानों के मुताबिक भाजपा सभी सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है। कम से कम पांच विधानसभा सीटों लिम्बडी, अब्दासा, कपराद, डांग और कर्जन पर भाजपा के प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवारों पर प्रभावी बढ़त बनाए हुए हैं। इसपर सीएम विजय रूपाणी ने कहा है कि, बीजेपी आठों सीटें जीतने जा रही है। यह आने वाले चुनावों का ट्रेलर है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के जयंती लाल पटेल जो शुरुआत में मोरबी सीट से बढ़त बनाए हुए थे वह बीजेपी के ब्रिजेश मेरजा से करीब 1,000 मतों से पिछड़ गए हैं।
वहीं, 8 सीटों पर बीजेपी सुबह से ही बढ़त बनाए हुए है। आयोग के आंकड़ों के अनुसार चार घंटे की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री किरीट सिंह जीतूभाई राणा लींबड़ी से करीब 22 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। अबडासा में बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह जडेजा करीब 16 हजार मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।
बीजेपी के जीतू चौधरी और विजय पटेल ने भी क्रमश: कपराडा और डांगा में अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वियों पर 14 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना ली है। करजान सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अक्षय पटेल करीब 9,900 मतों से आगे चल रहे हैं। धारी सीट से बीजेपी के जेवी काकडिया, कांग्रेस प्रत्याशी से 5,500 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री आत्माराम परमार अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी से गढ़ड़ा में 9500 मतों से आगे चल रहे हैं। इस सभी सीटों पर 3 नवंबर को हुए उपचुनाव में 60.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।