Finance Minister Nirmala Sitharaman will address a press conference at 12.30 pm today.
नई दिल्ली: गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12.30 बजे होगी। खबरों की माने तो, वित्त मंत्री (Finance minister) इसमें एक और राहत पैकेज का एलान कर सकती हैं। इस पैकेज में वित्त मंत्री का जोर रोजगार बढ़ाने पर होगा। वे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपए के प्रोत्साहनों की भी घोषणा कर सकती हैं।
केंद्र सरकार अगले प्रोत्साहन पैकेज में पीएफ सब्सिडी देने का एलान कर सकती है। ये सब्सिडी कर्मचारियों और रोजगार देने वाली कंपनियों दोनों के लिए 10 फीसदी पीएफ के रूप में हो सकती है। बताते चलें कि, केंद्र सरकार ने 31 मर्च को प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना को बंद कर दिया था, हालांकि अब सरकार इस योजना को दोबारा शुरू करने की योजना बना ही है।
पैकेज में 10 क्षेत्रों में निर्माताओं के लिए पांच वर्षों में उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (दो लाख कोरड़ की पीएलआई) की घोषणा हो सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पहले कहा है कि कैबिनेट ने यह सुनिश्चित करने के लिए अधिक पीएलआई बनाने का फैसला किया है रोजगार का सृजन किया जा सके। कहा जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य शीर्ष अधिकारी आज योजना को अंतिम रूप देंगे।