Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana being launched to incentivise creation of new employment opportunities during COVID19 recovery.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज आत्मनिर्भर (Aatm Nirbhar Bharat) भारत रोजगार योजना को लॉन्च किया। सरकरा पलायन करने वाले मजदूरों के लिए खास तरह का पोर्ट लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि, अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिल रही है। शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में 5.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अर्थव्यवस्था (Economy) को लेकर RBI का अनुमान भी तीसरी तिमाही के लिए पॉजिटिव है।
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
अक्टूबर में जीएसटी संग्रह वर्ष दर वर्ष आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ा, बैंक ऋण में 5.1 प्रतिशत का सुधार हुआ और उर्चा खपत में वृद्धि के रुझान मिले हैं। महामारी के समय में भी जीएसटी कलेक्शन और विदेशी निवेश बढ़ा है। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत कई योजना लॉन्च की गई है।
- ये योजना 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगी।
- जिस संस्था में 1,000 या उससे कम कर्मचारी हैं उसमें कर्मचारी के हिस्से का 12% और काम देने वाले के भी भत्ते का 12% का केंद्र सरकार योगदान देगी।
- जहां 1,000 से ज़्यादा कर्मचारी हैं वहां केवल कर्मचारियों का केंद्र सरकार 12% योगदान देगी।
- ये अगले दो वर्ष तक लागू रहेगा।
- इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया जाता है।
किसानों के लिए वित्त मंत्री ने किया घोषणा
नाबार्ड के माध्यम से अतिरिक्त आपातकालीन कार्यशील पूंजी अनुदान से किसानों को 25,000 करोड़ रुपए का वितरण किया गया।
-किसानों को नाबार्ड के जरिए इमरजेंसी कैपिटल फंड दिया जाएगा। डिस्कॉम और उद्योगों को कर्ज देने के लिए करीब 1,182,73 रुपए करोड़ 22 राज्यों को कर्ज बांटने के लिए वितरित किए गए हैं।
- एनबीएफसी/एचएफसी के लिए विशेष तरलता योजना के तहत 7,227 करोड़ रुपए दिए गए।
- एक देश-एक राशन कार्ड अब 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो चुका है।