Needless to say that there has been an absolutely glitch-free counting process so far. Election Commission of India (ECI)
नई दिल्ली: बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोग ने कहा कि, यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि अब तक मतगणना बिल्कुल गड़बड़-मुक्त रही है। बिहार में लगभग एक करोड़ से अधिक वोटों की गिनती की गई है। जिसका मतलब है कि अभी तक महत्वपूर्ण जगहों को कवर किया जाना है।
आयोग ने कहा, मतगणना धीरे नहीं चल रही है। इसमें कोरोना की वजह से देर हो रही है। आयोग के अधिकारी ने कहा कि, कानून के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक सभी पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए प्राप्त कर लिया गया। इसका मतलब है कि मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त पोस्टल बैलेट की आज मतगणना की गई। इससे संबंधित डाटा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर उपलब्ध होगा।
बिहार में अब तक एक करोड़ से ज़्यादा मतों की गणना हो चुकी है: आशीष कुंद्रा, उप निर्वाचन आयुक्त #BiharElectionResults #BiharElectionResults #BiharElections2020 #BiharPolls #ElectionCommissionOfIndia pic.twitter.com/Knh47p1vPK
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 10, 2020
बताते चलें कि, विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठाने लगी है, जैसे जैसे वोटों की गिनती एनडीए के खाते में बढ़ रही है वैसे वैसे ईवीएम का मुद्दा तेज होते जा रहा है, इसपर उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने कहा कि, यह कई बार स्पष्ट किया गया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने एक से अधिक बार ईवीएम की अखंडता को बरकरार रखा है। आयोग ने 2017 में भी ईवीएम को चुनौती देने के लिए दावा पेश किया था। ईवीएम की अखंडता को लेकर कोई संदेह नहीं है और आगे इसके लिए कोई स्पष्टता पेश करना नहीं रह जाता।