Government should give 10 lakh rupees to Indrapal's wife, one government to member of family and give good assurance to the children: Lalan kumar.
लखनऊ: लखनऊ की बक्शीकातालाब (169) विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर खेमराई निवासी संविदा बिजलीकर्मी इंद्रपाल मौर्य जानकीपुरम थाना क्षेत्र के न्यू कैंपस पावर स्टेशन पर ड्यूटी करने गए थे। बुधवार को संदिग्ध हालात में उनकी मृत्यु हो गयी है। 35 वर्षीय इन्द्रपाल मौर्य की पत्नी और 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार का आर्थिक स्रोत इन्द्रपाल का काम ही था।
बिजलीकर्मी की बुधवार संदिग्ध हालात में मृत्यु पर @LalanKumarINC ने मृतक की पत्नी को 10 लाख सहायता राशि, घर के सदस्य को सरकारी नौकरी एवं बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए सरकार से की मांग। #बक्शीकातालाब विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर खेमराई का मामला।@UPPCLLKO @Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/rU87k0f6qw
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 5, 2020
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने आज ग्राम संसारपुर स्थित मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से संवेदनाएं व्यक्त कीं। मृतक की पत्नी एवं बच्चों सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने अपनी ओर से मृतक की पत्नी को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की एवं आगे भी उनकी सहायता करते रहने की बात कही।
बिजलीकर्मी की बुधवार संदिग्ध हालात में मृत्यु पर @LalanKumarINC ने कहा सरकार की लापरवाही की वजह से लगातार बिजलीकर्मियों की हो रही मृत्यु। इस घटना की तत्काल #FIR दर्ज कर अच्छी तरह जांच की जाए ताकि इस प्रकार की घटनाएं फिर न हों।#UttarPradesh @UPPCLLKO @Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/FAPlJGtQBg
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 5, 2020
ललन कुमार ने कहा है कि इस प्रकार की घटना पहली बार नहीं हुई है। कुछ माह पहले ही मल्हानखेड़ा ग्राम निवासी विनोद रावत की मृत्यु भी इसी प्रकार हुई थी। समाचार से हमें पता चला था कि स्थानीय विधायक द्वारा विनोद रावत की पत्नी विनीता रावत को मुख्यमंत्री सहायता कोष से उन्हें 5 लाख की राशि उपलब्ध कराई गयी है। मगर विनीता रावत जी से जब बात हुई तो उन्होंने इस दावे को नकार दिया। ऊर्जा मंत्री का इस ओर बिलकुल ध्यान नहीं है। बिजलीकर्मियों की सुरक्षा पर सरकार ने कुछ नहीं किया। सरकार की लापरवाही की वजह से लगातार बिजलीकर्मियों की मृत्यु हो रही है।
उन्होंने कहा कि वह सूबे के मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि समस्त बिजलीकर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा साधन उपलब्ध कराएं। सरकार इन्द्रपाल जी की पत्नी को 10 लाख की सहायता राशि, घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं बच्चों की अच्छी परवरिश का आश्वासन दे। साथ ही, मामले की अच्छे से जांच की जाए ताकि आगे से इस प्रकार की घटनाएं होना बंद हो जाएं।