Bollywood actor Asif Basra found dead in a private complex in Dharamshala.
धर्मशाला: वर्ष 2020 फिल्मी जगत के लिए काल के समान रहा है, एक के बाद एक कई सितारों ने इस साल दुनिया को अलविदा कहा है। अब अभिनेता आसिफ बसरा (Asif Basra) ने सुसाइड (Suicide Case) कर लिया है। गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मसाला (Dharamshala) में बसरा ने मैक्लोडगांज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे के पास सुसाइड किया है। अभिनेता ने सुसाइड क्यों किया है अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि की है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। कहा जा रहा है कि अभिनेता आसिफ बसरा पिछले 5 सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में रह रहे थे। उनके साथ उनकी एक विदेशी महिला मित्र भी रहती थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने धर्मशाला में किया सुसाइड, फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद, पुलिस मामले की कर रही जांच।#Bollywood #AsifBasra #Breaking #BreakingNews pic.twitter.com/orNMFfL7AM
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 12, 2020
खबरों की माने तो अभिनेता UK की एक महिला के साथ लिव इन में मैक्लोडगंज में रहते थे। गुरुवार दोपहर वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे। इसके बाद घर वापस आकर उन्होंने पालतू कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगा लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह डिप्रेशन का शिकार थे। कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आसिफ बसरा ने सुसाइड किया है।
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
आसिफ बसरा जाने मामने टीवी कलाकार हैं। वह बॉलीवुड की हीट फिल्में परजानियां, ब्लैक फ्राईडे, वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई. हिचकी, काय पो छे, पाताल लोक के अलावा हॉलीवुड मूवी आउटसोर्स में नजर आ चुके हैं। फिल्म वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई में उन्होंने इमरान हाशिमी के पिता का किरदार निभाया था।