Bihar Election Results 2020: Plurals Party chief Pushpam Priya Choudhary has alleged that electronic voting machines (EVM) were hacked in Bihar.
Bihar Election Results: 'द प्लूरल्स पार्टी' की प्रमुख व सीएम पद पर दावा करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी दोनों सीटों से पीछे चल रही हैं। वह पटना की बांकीपुर और मधुबनी की बिस्फी सीट से मैदाम में हैं। बांकीपुर सीट पर कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा प्रिया के लिए चुनौती बने हैं तो बिस्फी में राजद के फैयाज अहमद और बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर घेरे हुए हैं। इस बीच उन्होंने ट्वीट करते हुए EVM पर सवाल उठाते हुए हमला बोला है।
जैसे जैसे पार्टियों पर हार की तलवार लटक रही है वैसे वैसे EVM का मुद्दा फिर से उठने लगा है। अभी कांग्रेस के उदित राज ने ईवीएम पर सवाल उठाया था तो अब पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी ईवीएम को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है कि, बिहार में EVM हैक हो गई है और प्लूरल्स पार्टी के वोट को बीजेपी ने अपने पक्ष में कर लिया।
बिस्फी में जहां मुख्य मुकाबला राजद के फैयाज अहमद और भाजपा के हरीभूषण ठाकुर के बीच बताया जा रहा है। वहीं बांकीपुर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के लव सिन्हा और भाजपा के नितिन नवीन के बीच है। बिस्फी विधानसभा सीट पर पहला राउंड में पुष्पम प्रिया को केवल 15 वोट मिले हैं। बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर को 2782 और राजद के फैयाज अहमद को 1281 वोट मिले। बांकीपुर विधानसभा सीट पर भी पहला राउंड में पुष्पम प्रिया को यहां केवल 121 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी के नीतिन नवीन को 2385 और दूसरे स्थान पर चल रहे कांग्रेस के लव सिन्हा को 1097 वोट मिले।