A stone was hurled at Bihar CM Nitish Kumar in Madhubani district on Tuesday while he was addressing a poll rally.
मधुबनी: बिहार विधानसभा चुनाव में अब तीसरे चरण के लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है। मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। जब नीतीश रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उनके ऊपर प्याज और पत्थर फेंका गया।
इसपर मुख्यमंत्री नाराज हो गए और उन्होंने मंच से कहा कि फेंकों, और फेंकों और फेंकते रहो। इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द सुरक्षा का एक घेरा बना लिया। सीएम नीतीश ने चुनावी सभा में अपना भाषण भी पूरी किया। वहीं, पत्थर फेंकने वाले को पकड़ने के लिे सुरक्षाक्रमी गए, तो बिहार सीएम ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। सीएम ने कहा, इन लोगों को छोड़ दीजिए, कुछ दिन बाद खुद ही समझ जाएंगे।
इस घटना को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने विपक्ष पर हमला बोला। झा ने कहा, विपक्ष यह स्वीकार कर चुका है कि वह वोट के जरिए हमें हरा नहीं सकता है, इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, विपक्ष पूरी मन बना चुका है कि वह बिहार को उस दौरा में ले जाकर रहेगा, जहां से नीतीश जी उसे बाहर लाए हैं। यह हमला जानलेवा था। नीतीश को चुनना है या नहीं चुनना जनता अपने मत के जरिए इसका फैसला करेगी। लेकिन उन पर हमला करवाकर आप क्या दिखाना चाहते हैं। जनता सब देख रही है।
गौरतलब हो कि, इससे पहले, मुजफ्फरपुर के सकरा में एक चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की तरफ किसी व्यक्ति ने चप्पल फेंका था। हालांकि, चप्पल हेलीकॉप्टर तक नहीं पहुंच सकी। जब चप्पल फेंका गया, उस समय नीतीश कुमार मंच पर ही थे। पुलिस ने इस घटना के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया था।