Modi ji tell me, will the farmer go to sell his produce on an aeroplane?- Rahul Gandhi
अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण के चुनाव के लिए राजनेता जमकर प्रचार कर रहे हैं, और इस दौरान एक दूसरे पर जमकर बरस भी रहे हैं। इस कड़ी में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य के मधेपुरा में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
अपने इस चुनावी रैली में राहुल गांधी मजदुरों का मुद्दा उठाते हुए और पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, मजदूरों को हजारों किलमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर किया गया, उनके दिल में मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है।
#बिहारविधानसभाचुनाव राहुल गांधी ने #भाजपा से पूछा सवाल कहा- मोदी जी कहते हैं कि मैंने किसान को आज़ाद किया, कैसे आज़ाद किया? किसान अपना आनाज हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं?#BiharElections2020 @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/bHpxaUkZBM
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 4, 2020
किसानों का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, मोदी जी कहते हैं कि मैंने किसान को आज़ाद किया, कैसे आज़ाद किया? अब किसान अपना धान, गन्ना कहीं भी बेच सकता है। नरेंद्र मोदी जी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं?
प्रधानमंत्री पर कोरोना के समय पर उनके बयानों पर तंज कसते हुए अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, कोरोना आता है, मोदी जी टीवी पर आते हैं और कहते हैं कि भाइयों-बहनों 22 दिन में हिन्दुस्तान कोरोना को हरा देगा। उसके बाद कहते हैं 22 दिन में हराएंगे, एक काम करो थाली बजाओ। उसके बाद कहते हैं थाली ने काम नहीं किया, चलो मोबाइल की लाइट जलाओ।