Bihar: RJD leaders Tejashwi Yadav and Rabri Devi arrive at polling booth number 160 in Patna to cast their vote in the 2nd phase of BiharElections.
पटना: बिहार में दूसरे चरण में आज 1463 उम्मीदवारों के भाग्या का फैसला होगा। इस चरण में 1316 पुरुष, 146 महिला एवं एक थर्ड जेंडर की उम्मीदार इनमें शामिल हैं। दूसरे चरण में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम चार उम्मीदवार दरौली (सु) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। वहीं, 40 विधानसभा क्षेत्रों में एक से अधइक महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं। 513 निर्लीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने बेटे और महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव के साथ वोट डालने पहुंची हैं। मताधिकार के प्रयोग से पहले राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और यह इस बार होकर रहेगा।
#बिहार #BiharElections के दूसरे चरण में अपना वोट डालने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पटना के मतदान केंद्र संख्या 160 पर पहुंचे।
— Khabar Zone (@KhabarZone) November 3, 2020
बिहार की पूर्व सीएम #RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा कि, बिहार में बदलाव और विकास की जरूरत है।#BiharElection2020 #BiharAssemblyElection pic.twitter.com/XHPVWetyzI
बताते चलें कि, बिहार में आज 17 जिलों की 94 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। इस चरण के चुनाव को लेकर सोमवार की शाम से ही सुरक्षाबलों एवं मतदानकर्मियों की टीम को बूथों के लिए रवाना कर गिया था। इस चरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सरकार के चार मंत्रियों श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंदकिशोर यादव व राणा रणधीर सहित 1463 उम्मीदवार मैदन में हैं।
वहीं, इस दौरान मतदान करने के बाद चिराग पासवान ने अपने एक बयान में कहा कि, आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि नीतीश कुमार 10 नवंबर के बाद फिर कभी सीएम नहीं होंगे। मेरी कोई भूमिका नहीं होगी, मुझे 'बिहार पहले, बिहारी पहले' चाहिए। मैं चाहता हूं कि 4 लाख बिहारियों के सुझावों द्वारा तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार काम किया जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि- बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।