LJP President Chirag Paswan on onions pelted during CM Nitish Kumar's election rally in Harlakhi on 3 Nov.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए शनिावर सात नवंबर को मतदान होने हैं, इस बीच राजनीतिक पार्टियों ने जमकर चुनाव प्रचार करना शुरु कर दिया है। इस बीच चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।
बताते चलें कि, आज 15 जिलों की 78 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इस चरण में चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार यहां मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि, 10 तारीख के बाद तेजस्वी के सामने नतमस्तक हो जाएंगे।
चिराग पासवान ने कहा कि, जिस प्रधानमंत्री जी को आप (नीतीश कुमार) कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं। ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच दिखाता है। 10 तारीख के बाद ये तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे।
इसके अलावा, तीन नवंबर को तीनीश कुमार की रैली में फेंके गए प्याज को लेकर लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि, लोगों को उनके पास आने और अपनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए कहने के बजाय, उन्होंने (सीएम) उन्हें उकसाया और कहा कि फेंको, फेंको और फेंको। उन्होंने जो प्रतिक्रिया दी मैं उसकी सराहना नहीं करता।