Bihar Election 2020: chirag Paswan says, If Nitish Kumar becomes the Chief Minister of the state, then LJP will not support him.
बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव (bihar election 2020) के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में अकेले मैदाम में उतरी लोक जनशक्ति पार्टी (ljp party) को करारी हार मिली है। पार्टि को बिहार चुनाव में एक ही सीट पर जीत मिली है। वहीं, पार्टी की हार के बाद लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (chirag paswan) ने कहा हम राज्य में नीतीश कुमार (nitish kumar) को समर्थन नहीं देंगे, लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) को समर्थन जारी रहेगा।
अपने दिए एक बयान में चिराग पासवान ने कहा कि, कल जो परिणाम आए हैं उससे जनता ने ये स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में अगर विकास संभव है तो उसके लिए पीएम मोदी का सोच का होना जरूरी है। मैं खुश हूं मैं और पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम नेताओं को बधाई देता हूं।
इसके आगे लोजपा नेता ने कहा कि, मुझे खुशी है बिहार की जनता ने जिस तरीके से एलजेपी को भी अपना प्यार दिया। लगभग 25 लाख के करीब मतदाताओं ने "बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट" पर अपना विश्वास जताया। जिस तरीके से पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की ताकत दिखाई, इससे पार्टी को एक नई ऊर्जा मिली है।
जदयू के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे चिराग पासवान ने कहा कि, एनडीए को तो नहीं पर जदयू को 'डेंट' करना जरूर हमारा लक्ष्य था और उस लक्ष्य पर मैंने मज़बूती से काम किया है। इसका नुकसान भाजपा को नहीं हो इस पर भी मैंने निरंतर काम किया। जो हमारा लक्ष्य था कि भाजपा को ज्यादा सीटों पर जीत मिले और जदयू को नुकसान हो वो हमने हासिल किया है।
चिराग पासवान ने यह स्पष्ट किया कि वो जदयू का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि, जो लोग आज की तारीख में सत्ता में है, भ्रष्टाचार कहां हुआ कितना हुआ उसको उजागर करने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है... ये मैंने स्पष्ट किया हुआ है कि अगर नीतीश कुमार जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उसका समर्थन एलजेपी नहीं करेगी।