Fourteen people, including six children, died in a tragic road accident in Uttar Pradesh's Pratapgarh after their car rammed a truck.
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh Accident) में बरातियों से भरी बोलेरो गुरुवार देर रात खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। आधी रात बाद हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
दिल दहला देने वाली यह घटना जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में हुई, बारात से लौट रही तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक के पीछे से घुस गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर चीख पुकार मचने लगी। हादसे के वक्त तेज आवाज से आस-पास के लोग पहुंचे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कफी मशक्कत के बाद बोलेरो को काट कर शवों को निकाला।
बारात से लौट रहे थे वापस
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के चौंसा जिरगापुर निवासी संतलाल यादव के बेटे सुनील यादव की बृहस्पतिवार को शादी थी। बारात नवाबगंज थानेक्षेत्र के शेखपुर गांव में गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात बच्चों समेत 14 लोग बोलेरो से गांव लौट रहे थे। कुंडा के देशराज का इनारा के पास तेज रफ्तार बोलेरो एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसके बाद 14 लोगों की जान चली गई।
हादसे में गई जानें
- दिनेश कुमार(40)
- पवन कुमार(10)
- दयाराम (40)
- अमन (7)
- रामसमुझ (40)
- अंश (9)
- गौरव कुमार (10)
- नान भैया (55)
- सचिन (12)
- हिमांशु (12
- मिथिलेश कुमार (17)
- अभिमन्यु (28)
- पारसनाथ (40)
- चालक बबलू (22)