Amitab Bachchan Share every year pitures of Aaradhaya on her 9th birthday.
मुंबई: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या 9 साल की हो गई हैं। इस मौके पर आराध्या के दादू यानी अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले अपनी पोती को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है। आराध्या के 9वें जन्मदिन पर बिग बी ने इंस्टाग्राम पर आराध्या की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिसमें आराध्या के हर साल की एक तस्वीर है।
ये फोटो कोलाज काफी खास है, इसमें आराध्या के हर साल की एक फोटो उन्होंने लगाई है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे आराध्या, मेरा सारा प्यार तुम्हारा है'' इसके साथ ही बिग-बी ने कई सारे लाल हर्ट इमोजी बनाए हैं।
फोटो के साथ साथ अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती के बर्थडे का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो भजन गाती नजर आ रही हैं। इसमें वे जय सिया राम भजन गा रही हैं।
I guess now’s the best time to share this video of Aaradhya singing a devotional song for Diwali.
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) November 15, 2020
Happy Birthday Aaradhya! pic.twitter.com/DB48Y9L6qT
वैसे इस साल अमिताभ बच्चन के यहां दिवाली की पार्टी नहीं हुई थी। बिग बी की यह शानदार पार्टी कोरोना वायरस और उनकी बेटी श्वेता की मदर इन लॉ रितु नंदा के निधन के कारण कैंसल की गई थी लेकिन माना जा रहा है कि आराध्या के बर्थडे को सेलिब्रेट किया जाएगा। केवल 15 ही दिन पहले ऐश्वर्या राय का बर्थडे 1 नवंबर को पड़ा था।