Bihar Election 2020 Actor Sonu sood appealed in between voting in Bihar says apply your mind before pressing button to cast vote
मुंबई: बिहार में आज पहले चरण का मतदान जारी है, आज बिहार में सुबह से ही लोग मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए खड़े दिखाई दिए। इस बीच सोनू सूद ने भी बिहार चुनाव को लेकर जनता से अपील की है। उन्होंन मतदान के लिए जतना से दिमाग का इस्तेमाल करने के लिए कहा। और साथ ही बिहार से पलायन का मुद्दा भी उठाया।
सोनू सूद ने कहा कि, जिस दिन बिहारी भाइयों को घर छोड़कर दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा उस दिन देश की जीत होगी। अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा कि, जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़ कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूंढने आएंगे। उस दिन देश की जीत होगी। वोट के लिए बटन उंगली से नहीं दिमाग़ से लगाना।
बताते चलें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे से ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में खड़े नजर आ रहे हैं।
वहीं, सोनू सूद ने कोरोना लॉकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी। महानगरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने घर भिजवाने से लेकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने तक में सोनू सूद ने बढ़चढ़कर अपनी भूमिका निभाई थी।