वाराणसी। वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र में दिव्यांगों से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें 30 दिव्यांग घायल हो गया। ये दिव्यांग प्...
वाराणसी। वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र में दिव्यांगों से भरी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें 30 दिव्यांग घायल हो गया। ये दिव्यांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी जा रहे थे। वाराणसी में प्रधानमंत्री दिव्यांगों को व्हीलचेयर, सिलाई मशीन, लैपटॉप, स्मार्टफोन इत्यादि वितरित करने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते ये बस बिजली के खंभे से टकरा गई। वाराणसी से करीब 70 किलोमीटर दूर ये दुर्घटना घटी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।