नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के सबसे विवादित मंत्रियों में सोमनाथ भारती का नाम शुमार हो चुका है। अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में गृह मंत्रालय...
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के सबसे विवादित मंत्रियों में सोमनाथ भारती का नाम शुमार हो चुका है। अरविंद केजरीवाल उनके समर्थन में गृह मंत्रालय के सामने धरना दे रहे हैं, लेकिन रविवा को भारती ने एक और बयान दिया जिस सियासी घमासान और तेज़ हो सकता है।
रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर हमला बोला तो ज़ुबान पर काबू नहीं कर सके और कह गये कि इनके मुंह पर थूकने का मन करता है। उन्होंने कहा कि, "बीजेपी के कुछ लोग उन लोगों की तरफदारी कर रहे हैं जिसके कारण युवा गलत राह में जा रहे हैं। मुझे इनको देखकर इनके मुंह में थूकने का मन करता है।"
सोमनाथ भारती ने बीजेपी के दिग्गज नेताओं अरुण जेटली, आरती मेहरा और वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें