painting exhibition of sachin
मुम्बई। "सचिन की सबसे रोमांचक चीज उसका चेहरा है, यह काफी कुछ बयां करता है।" ये कहना है अशोक कार्णिक का जो मास्टर ब्लास्टर के विभिन्न मूड को अपने कैनवास पर उतार रहे हैं। दरअसल महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की 25 से अधिक पेंटिंग्स की प्रदर्शन शनिवार से मुंबई के अंधेरी खेल परिसर में लगाई जाएगी। जिसे विज्ञापन पेशेवर अशोक कार्णिक पानी के रंगों वाली इन पेंटिंग्स के जरिये इस दिग्गज बल्लेबाज को सलाम करना चाहते हैं।
कार्णिक अनुसार "जब कुछ साल पहले सचिन को मैंने एक मैच में देखा था जिसमे उन्होंने शतक बनाया था। यह उपलब्धि हासिल करने के बाद उसने अपना हेलमेट उतारा और अपनी खुशी और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। मैं इस अभिव्यक्ति को शानदार मानता हूं और मैंने अपने पेंट ब्रुश के जरिये इसे रूप देने का फैसला किया।" इस प्रदर्शनी को पोट्रेट्स आफ सचिन, सचिन इन इमोशनल कलर्स: नाम दिया गया है और यह 12 जनवरी तक चलेगी।