nun deliverd child
रिएती/इटली। सुन कर अजीब लगता है कि कोई महिला गर्भवती हो गयी है और उसे पता ही नहीं चला। बात बेतुकी लग सकती है, लेकिन इटली की एक नन का यही कहना है। स्थानीय मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक़ एक नन ने इटली के केंद्रीय शहर रिएती में एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन उन्हें इसका अंदेशा नहीं था कि वह गर्भवती हैं।
इस 31 साल की नन ने पेट में दर्द की शिकायत की। उन्हें लगा उनके पेट में मरोड़ हो रहे हैं, इसलिए उन्हें दर्द हो रहा है। लेकिन जब दर्द बढ़ा, तो उन्होंने एंबुलेंस को बुलाया। अस्पताल में भर्ती होने के चंद घंटे बाद ही इस नन ने एक बेटे को जन्म दिया। नन ने वर्तमान पोप फ़्रांसिस के नाम पर अपने बेटे का नाम रखा है।
रिएती के मेयर सिमोन पेटरेंगली ने लोगों और मीडिया से इस महिला की निजता का सम्मान करने की अपील की है। इस ख़बर के सामने आने के बाद 47,700 की आबादी वाला यह छोटा सा शहर दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों ने अब नन और उनके बच्चे के लिए कपड़े और दान इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। ये नन अल सल्वाडोर की रहने वाली है और रिएती के नज़दीक एक ऐसे मठ में काम करती हैं, जो बुज़ुर्गों को आसरा देने का काम करता है। मठ में काम करने वाली अन्य नन ने इस ख़बर पर आश्चर्य जताया है। वैसे स्थानीय पादरी डॉन फैबरिजिओ बॉरैलो ने पत्रकारों को बताया कि अब नन अपने बच्चे के साथ ही रहेगी और वह सच ही बोल रही है कि उसे नहीं पता था कि वह गर्भवती है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें