Now Lalu Prasad will also tweet
पटना। अगर आपके पास लालू जी का ट्वीट आएगा तो चौंकिएगा मत। क्यूंकि अब कंप्यूटर और आईटी का हमेशा विरोध लालू प्रसाद ने आईटी का दामन पकड़ते हुए ट्विटर पर अपना अकाउंट शुरू कर दिया है. उन्होंने मकर संक्रान्ति यानि 15 जनवरी को अपना अकाउंट ट्विटर पर शुरू किया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि उनका ग्रहण खत्म हुआ और जदयू, भाजपा पर ग्रहण शुरू हो गया है।
आजतक आईटी का विरोध करने वाले लालू प्रसाद जब ट्विटर ज्वाइन करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि "बहुत कम्युनिकेशन गैप हो गया है। देश-दुनिया के हालात पर, मुद्दे पर हम क्या बोल रहे हैं, नहीं बोल रहे हैं, यूथ, हमारे जानने वाले, देश-दुनिया के लोग यह जानना चाहते थे। ट्विटर पर फ़ेसबुक पर जो भारी जमात है, जिसे गुमराह किया जा रहा है उनके बीच मैं अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहता हूं, अपना दस्तख़त करना चाहता हूं। ताकि कोई पूछे तो मैं उसको इसका इलाज बता सकूं, हल बता सकूं।"
लालू प्रसाद ने ट्विटर अकाउंट शुरू करने के बारे में आगे कहा कि "हमारे बेटे तेजस्वी और नए लड़कों ने सलाह दी कि पापा और आप फ़ेसबुक, ट्विटर पर आओ। दिल्ली में भी हमारे पत्रकार साथियों ने कहा कि आप कहां होते हैं, क्या बोलते हैं पता नहीं चलता। इसलिए एकाउंट खोला है।" उन्होंने अरविन्द केजरीवाल पर भी ताना मारते हुए कहा कि "अब जैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री हमेशा बोलते रहते हैं कि पुलिस हमारी सुन नहीं रही है- तो आप काहे के लिए हैं जब पुलिस आपकी सुन नहीं रही है। आप सबको चोर बोल रहे हैं, आप सब लोगों को बोल रहे को कि स्टिंग कीजिए। तो यह लोगों को ग़लत दिशा में ले जाया जा रहा है।" वैसे बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद का ट्विटर अकाउंट उनके बेटे तेजस्वी ही संभालेंगे। लेकिन अभी तक लालू प्रसाद ने 17 ट्वीट्स किये हैं और खुद 17 लोगों को फॉलो कर रहे हैं। साथ ही सिर्फ दो दिनों के अंदर इनके 4780 फॉलोवर्स बन गए हैं।