kejriwal lets rickshaw puller inaugurate hospital in delhi
नई दिल्ली। आज अरविन्द केजरीवाल ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे लोग आश्चर्यचकित हो गए। खुद को आम आदमी कहने वाले और राजनीति में नए-नए प्रयोग करने वाले अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक और प्रयोग किया। जिस काम को अब तक मंत्री और वीआईपी करते आए, वही काम अरविंद केजरीवाल ने एक आम आदमी से करवाया। एक आम रिक्शेवाले से केजरीवाल ने लोधी रोड इलाके में मैटरनिटी होम का उद्धाटन करवाया।
अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारीयों को दिल्ली सरकार करेगी नियमित
हालांकि इस मौके पर अरविंद केजरीवाल खुद भी मौजूद थे लेकिन फीता काटा रिक्शा चालक विजय बाबा ने. विजय बाबा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और पिछले काफी सालों से दिल्ली में रिक्शा चला कर गुजर-बसर कर रहे हैं। विजय बाबा पिछले दो साल से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारीयों को दिल्ली सरकार करेगी नियमित
हालांकि इस मौके पर अरविंद केजरीवाल खुद भी मौजूद थे लेकिन फीता काटा रिक्शा चालक विजय बाबा ने. विजय बाबा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और पिछले काफी सालों से दिल्ली में रिक्शा चला कर गुजर-बसर कर रहे हैं। विजय बाबा पिछले दो साल से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
विजय बाबा के अनुसार उन्हें उस वक्त यकीन ही नहीं हुआ जब उनके पास अरविंद केजरीवाल का फोन आया कि उन्हे मैटरनिटी होम का उद्धाटन करना है। विजय बाबा के मुताबिक उनके लिए ये सब किसी सपने से कम नहीं था।
अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि उनकी पार्टी का मकसद शुरू से ही आम आदमी को आगे लाना रहा है और इसलिए उन्होने मैटरनिटी होम का उदघाटन खुद ना कर के रिक्शावाले से करवाया। रिक्शाचालक विजय बाबा ने कहा कि ' मुझे तो बिना मांगे इतनी इज्जत मिल गई और अब मेरी ख्वाहिश है कि अरविंद केजरीवाल अब देश के प्रधानमंत्री बनें।"
वैसे राजनितिक गलियारे में कहा जा रहा है कि ये महज सस्ती राजनीति का एक हिस्सा है और इन सब चीज़ों से जनता उनके फैलाये जा रहे आराजकता के लिए माफ़ नहीं करेगी। कुछ नेताओं का तो ये भी मानना है कि लालू प्रसाद यादव भी जब बिहार के मुख्यमंत्री बने थे तो कुछ ऐसा ही कर के मशहूर हो गए थे लेकिन परिणाम में 1000 करोड़ का पशुपालन घोटाला कर बैठे।