Tata Motors-owned Jaguar Land Rover today reported 22 per cent increase in India sales last year at 2,913 units
नई दिल्ली। टाटा की जागुआर लैंड रोवर ने पिछले साल बिक्री में 22% की बढ़त दर्ज की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले साल 2913 कारें भारत में बेची हैं। कंपनी का कहना है कि 2 नए मॉडल्स की लॉन्चिंग, डीलरशिप नेटवर्क को मज़बूत करने और ग्राहकों को जोड़ने के कार्यक्रमों ने कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में बड़ा सहयोग दिया।
जागुआर लैंड रोवर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट रोहित सूरी ने कहा कि उद्यमी, कार्यकारी और पेशेवर क्षेत्रों में समझदार व्यक्तियों की संख्या बढ़ने से वृद्धि में सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि, “डीलरों के मज़बूत नेटवर्क से जहां एक तरह हमने बिक्री के बाद की सेवाओं को बेहतर किया है वहीं रीसेल वैल्यू को देखते हुए जागुआर और लैंड रोवर कारों के ग्राहकों को दोबारा लौटने पर मजबूर किया है।”
साल 2013 में जागुआर ने Jaguar XF (with 2.2 litre diesel engine followed by a 2.0 litre petrol engine variant and sports car F-Type) लॉन्च किया। वहीं Land Rover रेंज में Range Rover Sport लॉन्च किया गया।
जागुआर लैंड रोवर ने भारत में अब तक जो मॉडल्स उतारे हैं उनमें शामिल हैं Jaguar XJ, Jaguar XF, Jaguar XK, Jaguar F-TYPE, Range Rover Sport, Range Rover, Range Rover Evoque, Discovery 4 और Freelander 2।
जागुआर के देश भर में 17 शहरों में 19 रिटेल आउटलेट हैं।