arvind kejriwal retweet shekhar kapoor's tweet
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण में 'आप' को निशाना बनाए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने शेखर कपूर के ट्वीट को आगे बढ़ाया है। इसे केजरीवाल के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति महोदय, ऐक्टिविज्म और अराजकता एक समान नहीं हैं। अराजकता तो 1984 में हुई थी, जब राज्य और पुलिस ने भीड़ को सिखों की हत्या के लिए उकसाया था।" (Dear Mr President. Activism n Anarchy r not the same. Anarchy was 1984 when mobs went on rampage killing Sikhs. Provoked by State n Police)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शेखर कपूर के इस ट्वीट को री-ट्वीट किया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने अभिभाषण में इशारों-इशारों में आम आदमी पार्टी (आप) को नसीहत देते हुए दो टूक शब्दों में कहा था कि लोकलुभावन अराजकता सुशासन का विकल्प नहीं हो सकती है। नेताओं को जनता से वही वादे करने चाहिए, जिन्हें वे पूरा कर सकें।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें