AAP can win more then 40 seats
नई दिल्ली। कांग्रेस और भाजपा का विरोध झेल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार हालांकि पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरी है। लेकिन दिल्ली में कराए गए एक ताजे सर्वेक्षण से पता चला है कि पार्टी की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है और अगर आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो तो उनकी पार्टी 70 में से 43 सीटें जीत सकती है जबकि भारतीय जनता पार्टी को 21 सीटें मिल सकती है। गौरतलब कि दिल्ली में चार दिसंबर को हुए विधनसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 32 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जबकि आप को 28 सीटें और कांग्रेस को आठ सीटें मिली थी।
एक निजी टेलीविजन चैनल के लिए सी वोटर की ओर से कराए गए सर्वे के अनुसार नये विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र चार सीटें जबकि अन्य को दो सीटें मिल सकती है। यह सर्वे दिल्ली में 22 से 25 जनवरी के बीच 4 हजार 273 लोगों के मध्य किया गया। इस सर्वे के अनुसार अगर आज लोकसभा चुनाव हो तो दिल्ली की सात सीटों में से आप और बीजेपी को तीन-तीन सीटें, जबकि कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। इस सर्वेक्षण के अनुसार आप का वोट प्रतिशत गत दिसंबर चुनाव में 30 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत होने का अनुमान है जबकि बीजेपी का वोट प्रतिशत गत माह की तुलना में 33 प्रतिशत से बढ़कर 37 प्रतिशत हो गया है जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 25 प्रतिशत से गिरकर 12 प्रतिशत होने का अनुमान है।
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज लाइक करें