मुंबई- एक वक्त वो भी देखा जब एमएनएस यानि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे सीधे सीधे बॉलीवुड के महानायक पर निशाना साधते दि...
अमिताभ बच्चन ने जहां मराठी सीखने की बात कही तो राज ठाकरे ने भी अमिताभ की शान में कसीदे पढ़े।
अपने भाषण की शुरुआत अमिताभ ने मराठी बोलकर की और फिर मजाक में कहा कि अभी मराठी सीख रहा हूं। इसके बाद जब राज ठाकरे भाषण देने आए तो जैसे उन्होंने पिछली सारी तल्खी एक झटके में दूर कर दी। राज ठाकरे ने भाषण की शुरुआत में मीडिया से कहा कि आपके कैमरे तो चल ही रहे होंगे, मंच पर अमिताभ जी जो हैं।
राज ठाकरे ने कहा कि जब मेरे लोगों ने मुझे बताया कि हमारे कार्यक्रम के लिए अमिताभ जी ने हां कर दिया तो मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ। मैंने उनसे पूछा कि आपने अमित जी को बताया है न कि किसका कार्यक्रम है। मेरा नाम बताया न उन्हें? सारे मीडिया वाले मुझसे फोन करके पूछने लगे कि क्या ये सच है? वैसे सब जान लें कि देश में अमिताभ जी जैसा न कोई था, न होगा।
राज ठाकरे ने कहा कि मेरा ये कहना था कि वो किसी एक राज्य के नहीं बल्कि देश के ब्रांड एंबेसडर हैं। मैं आज भी अपने स्टैंड पर कायम हूं। जितना इलाहाबाद के लोग उन्हें चाहते हैं उतना ही महाराष्ट्र के भी। अटल जी और अमित जी की हिंदी का जवाब नहीं। अमित जी की हिंदी बहुत अच्छी है और मैं कौन बनेगा करोड़पति से हिंदी सीखता हूं। अमित जी आए मैं, आभारी हूं। जो हुआ, सो हुआ। सब गंगा में बह गया और गंगा से हम भी प्यार करते हैं।