होली और रमज़ान को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने मुसलमानों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की, होली के दिन कुछ घंटे घरों में रहने को कहा।
संभल: होली और रमज़ान इस बार एक साथ पड़ रहे हैं, जिसे लेकर धार्मिक और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने मुसलमानों से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, जबकि रमज़ान इबादत और संयम का महीना है। ऐसे में सभी को शांति और भाईचारे का संदेश देना चाहिए।
मुसलमानों से अपील: कुछ घंटों तक घरों में रहें
मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने संभल के मुसलमानों से आग्रह किया कि वे होली के दिन तीन से चार घंटे तक घरों में रहें और बाहर निकलने से बचें, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती भी दिखा सकता है, इसलिए सभी को समझदारी से काम लेना चाहिए।
रंग पड़ जाए तो न करें नाराज़गी
मौलाना ने मुसलमानों से यह भी कहा कि अगर किसी पर गलती से रंग पड़ जाए तो उसे लेकर विवाद न करें, क्योंकि होली मेलजोल और भाईचारे का पर्व है। उन्होंने हिंदू समुदाय से भी अपील की कि किसी भी मुस्लिम महिला, रोज़ेदार या नमाज़ी पर रंग डालने से बचें, ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों।
शांति बनाए रखने की अपील
मौलाना ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस मौके पर विशेष संयम बरतना चाहिए और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने ज़िला प्रशासन से भी अपील की कि त्योहारों के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
अब देखना होगा कि मौलाना की इस अपील का कितना असर होता है और दोनों समुदाय किस तरह से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाते हैं।