Lucknow In Bakshi Talab tehsil, only 5 out of 158 complaints on Samadhan Divas got resolved on the spot.
लखनऊ । बक्शी का तालाब तहसील में फरवरी माह के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम पूर्वी केपी सिंह ने की, पिछले समाधान दिवस में गैरहाजिर होने पर सरकार की मंशा के अनुरूप कड़ा रुख अपनाते हुए एडीएम पूर्वी ने अफसरों के एक दिन का वेतन काटने का जो आदेश दिया था उसका असर इस बार देखने को मिला। वहीं समाधान दिवस में शिकायतों का अम्बार लग गया, 158 शिकायतों में से सिर्फ 5 का त्वरित निस्तारण किया गया, राजस्व की 62 शिकायतों में से 5 का निस्तारण हुआ, पुलिस विभाग से संबंधित 27 शिकायतें, समाज कल्याण की 5, शिक्षा की 2 और 29 अन्य शिकायतें आई।
- बक्शी का तालाब तहसील में समाधान दिवस का आयोजन
- एडीएम पूर्वी केपी सिंह ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की
- समाधान दिवस में शिकायतों का लगा अम्बार
- 158 शिकायतों में से सिर्फ 5 का मौके पर निस्तारण
- अवैध खनन पर कार्रवाई कर रहे हैं – एडीएम पूर्वी
समाधान दिवस के कई महीनों से चक्कर लगा रहे रायसिंहपुर गांव के ओमकार ने अपनी बहन की बरामदगी के लिए एडीएम पूर्वी से गुहार लगाई, ओमकार के मुताबिक उसकी बहन को बहला-फुसलाकर कुछ लोग सीतापुर ले गए थे, बक्शी का तालाब पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, एडीएम पूर्वी ने सीओ बीकेटी को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। सैदपुर जागीर गांव के बराती ने खलिहान की जमीन पर जबरन कब्जा और अतिक्रमण हटाने के लिए फिर से समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है, 2011 से बराती तहसील के चक्कर लगा रहा है पर तत्कालीन एसडीएम के आदेशों के बाद भी आज तक इनकी परेशानी का निस्तारण नहीं हो पाया है, एडीएम पूर्वी ने बराती की परेशानी को हल करने के लिए आरआई को निर्देशित किया है।
वहीं चिनहट के बीबीपुर के सर्वेश कुमार रावत ने शासकीय चकरोट की जमीन पर जबरन कब्जा करके प्लाटिंग करने की प्रधान वीरेंद्र यादव की शिकायत की, एडीएम ने संबंधित लेखपाल को अवैध कब्जा हटवाने और प्लाटिंग रोकने के निर्देश दिए हैं। भीखापुरवा गांव के ग्रामीणों आबादी की जमीन पर अवैध कब्जा और निर्माण रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। गोरवामऊ गांव में ट्यूबवेल चलाने और बिजली कनेक्शन के लिए शिकायत की, ट्यूबवेल नहीं चलने से किसानों को खेती करने के लिए बहुत दिक्कत होती है, प्राइवेट ट्यूबवेल से किराए पर पानी लेकर सिंचाई की जाती है। इटौंजा के ग्राम अटेसुवा के वृद्ध जग मोहन ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत समाधान दिवस में की, 4 महीने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी पेंशन नहीं मिली है। महोना के भभनी गांव की अनीता ने किसान सम्मान निधि बैंक खाते में नहीं आने की शिकायत की।
एडीएम पूर्वी केपी सिंह ने संबंधित विभागों के अफसरों और कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं और बताया है कि लोगों की शिकायतों के प्रति गंभीर हैं अगले समाधान दिवस से पहले 99 फीसदी शिकायतों के निस्तारण कर लेते हैं, एक दो शिकायतों के निस्तारण में थोड़ा वक्त ज्यादा लग जाता है। अवैध खनन के मामले में तहसील प्रशासन की कार्रवाई की भी जानकारी दी।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन