LUCKNOW. Former block chief Ajit Singh killed, two people injured in firing at Kathauta crossroads in Vibhutkhand, crooks absconding after an inciden
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, बुधवार को रात में विभूतिखंड थाना क्षेत्र में गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज गया। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मऊ जनपद के एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी और 2 लोग घायल हो गए। रात करीब 9 बजे विभूति खंड थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौता चौराहे के पास हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी मौके पर पहुंचे।
लखनऊ कमिश्नरेट को खुलेआम चुनौती देने वाली हत्या की घटना के बाद पुलिस की टीमों को अलर्ट कर शहर की नाकेबंदी कर गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर को थर्रा देने वाले अपराधियों की तलाश तेज कर दी है लेकिन पुलिस अभी किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अनुसार रात करीब 9 बजे विभूतिखंड के कठौता के पास हुई फायरिंग में मऊ मोहम्मदाबाद गोहना के रहने वाले 45 वर्षीय अजीत सिंह उर्फ अधिक लंगड़ा की गोली लगने से मौत हो गई जबकि उसका साथी मोहर सिंह और वहां से गुजर रहा जोमैटो फूड का डिलीवरी मैन प्रकाश घायल हो गया है।
पुलिस कमिश्नर के अनुसार मृतक अजीत सिंह के खिलाफ 17 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं जिसमें से 5 मुकदमे हत्या के हैं उन्होंने बताया कि मृतक को 21 दिसंबर 2020 को मजिस्ट्रेट के आदेश पर जिला बदर किया गया था उनका कहना है कि घटनास्थल का मुआयना करने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि करीब 25 से 30 राउंड गोली चली है उन्होंने कहा कि मौका ए वारदात से 9 एमएम के खोखे भी पाए गए हैं।
विभूतिखण्ड थाने में अजीत सिंह की हत्या मामले में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, वादी और शूटरों की गोली से घायल मृतक के साथी ने कराई एफआईआर दर्ज कराई है।
एफआईआर में साजिशकर्ता ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू सिंह और अखंड प्रताप सिंह का नाम शामिल हैं। शूटर गिरधारी विश्कर्मा सहित अन्य 3 अज्ञात शूटरों के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं, सभी मऊ आजमगढ़ के रहने वाले हैं। मृतक अजीत सिंह की विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह की हत्या में कोर्ट में गवाही होनी थी, गवाही रोकने के लिए आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है, 19 जुलाई 2013 में हुई थी विधायक सर्वेश सिंह की हत्या।
मृतक अजीत सिंह का अपराधिक रिकार्ड
-------------------------------------------------
1. मु0अ0सं0 431/003 धारा 147/148/149/504/506/309 भादवि मुहम्दाबाद
2. मु0अ0सं0 211/004 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मुहम्दाबाद
3. मु0अ0सं0 915/005 धारा 110 जी सीआरपीसी मुहम्दाबाद
4. अ0सं0 536/05 धारा 365 आईपीसी जीआऱपी चारबाग लखनऊ
5. अ0सं0 348/08 धारा 110 जी सीआरपीसी मुहम्दाबाद
6. अ0सं0333/09 धारा 110जी सीआरपीसी
7. अ0सं0 381/09 धारा 3(2) गुण्डा एक्ट
8. अ0सं0 1071/08 धारा 302/120बी आईपीसी को0 आजमगढ़
9. मु0अ0सं0 152/10 धारा 302/120बी आईपीसी जियनपुर आजमगढ़
10. अ0स0 340/10 धारा 3/2 गैगेस्टर एक्ट
11. अ0सं0 1579/10 धारा 342/387/506 भादवि मुहम्दाबाद
12. अ0सं0 312/008 धारा 467/468/471 आईपीसी व 3/7 ईसी एक्ट मुहम्दाबाद
13. 767/11 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट मुहम्दाबाद
14. मु0अ0सं0 281/17 धारा 110जी सीआरपीसी
15. 27/19 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट मुहम्दाबाद
16. अ0सं0 128/19 धारा 110जी सीआरपीसी
17. अ0सं0 1055/14 धारा 147/352/323 भादवि व 7 सीएलए एक्ट
18. अ0सं0 277/13 धारा 110 जी सीआरपीसी
19. मु0अ0सं0 98/12 धारा 110 जी सीआरपीसी मुहम्दाबाद
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन