LUCKNOW. Congress leader Lalan Kumar asked Chief Minister Yogi what would 16590 home guards do without duty?
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने योगी सरकार की खराब नीतियों को लेकर जमकर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा है कि प्रदेश के 16590 होमगार्ड बिना ड्यूटी के अब क्या करेंगे?
- ललन कुमार ने मुख्यमंत्री योगी से पूछा सवाल?
- 16590 होमगार्ड्स बिना ड्यूटी के क्या करेंगे- ललन
- योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो- ललन कुमार
- योगी अंग्रेज हुकूमत से भी बड़े तानाशाह- ललन कुमार
सरकार को लोगों को रोजगार देने के बजाए छीनने का काम कर रही है, योगी सराकर अब तक लाखों लाख लोग बेरोजगार हो चुके हैं और सरकार के सभी वादे हवा-हवाई ही हैं, धरातल पर तस्वीर बिल्कुल अलग है। योगी सरकार प्रचार प्रसार के माध्यम से जनता के बीच झूठी तस्वीर पेश करती है जबकि हकीकत कुछ और ही है।
4 साल में 4 लाख रोज़गार देने के दावे के साथ उत्तर प्रदेश की भाजपा शासित योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नववर्ष पर प्रदेश में कार्यरत 16590 होमगार्ड्स को एक तोहफा देते हुए इन सभी की ड्यूटी ख़त्म कर दी। होमगार्ड्स के परिवार वालों के बारे में एक बार भी नहीं सोचा कि अब इन लोगों का भरण-पोषण कैसे होगा।
ललन कुमार आगे कहते हैं कि यह ऐसा दौर है जहां प्रधानमंत्री की नाकाम आर्थिक नीतियों ने देश को बेरोज़गारी के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है, वहां एक झटके में 16590 लोगों को ड्यूटी से मुक्त कर देना कौन सी गुड गवर्नेंस का उदाहरण है, हाल ही में योगी सरकार को राष्ट्रपति द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया है।
प्रदेश में सरकारी नौकरियों का अकाल पड़ा हुआ है। सरकारी नौकरियां आजकल निकलती नहीं हैं। नौकरियाँ निकलती हैं तो परीक्षा नहीं होती, परीक्षा होती है तो रिजल्ट नहीं आता, रिजल्ट आता है तो ज्वाइनिंग अटक जाती है और अगर ज्वाइनिंग भी हो जाती है तो उसके बाद भर्ती से जुड़े तमाम फर्जीवाड़े सामने आते हैं। इस कुशासन को सुशासन कहने वालों का पाप गंगा मैया भी नहीं उतारेंगी।
ललन कुमार पूछते हैं कि आखिर ये 16590 लोग अब क्या करेंगे? बरेली के जवानों ने कलेक्ट्रेट पर भूख हड़ताल करने की बात कही है। मगर क्रूर तानाशाही के इस दौर में उन पर भी लाठियाँ भांजकर उन्हें भगा दिया जाएगा। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह भी जब अपने साथियों के साथ अपने हक के लिए भूख हड़ताल पर बैठे थे तो ब्रितानी हुकूमत ने उनपर पुलिस से अत्याचार करवाए, मगर भगत सिंह के मज़बूत इरादों के सामने उन्हें झुकना पड़ा।
ललन कुमार कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ उस ब्रितानी हुकूमत से भी बड़े तानाशाह हैं। नरेंद्र मोदी जहां पूरे देश को छल रहे हैं, वहीं योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश को सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन 16590 जवानों के साथ क्या होगा ये तो वक़्त ही बताएगा। न जाने क्यों योगी आदित्यनाथ बार-बार आम जनता की परीक्षा लेने पर तुले हुए हैं। ललन कुमार ने अंत में बताया कि इस नए साल के साथ योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन