LUCKNOW. ADM presided over the first resolution day of the year in BKT, on the spot disposal of 7 out of 154 complaints
लखनऊ । बक्शी का तालाब तहसील में नए वर्ष में पहले समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एडीएम राजस्व लखनऊ विपिन मिश्रा ने की, उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र, सीओ हृदेश कठेरिया, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह समेत सभी विभागों के जिम्मेदार अफसरों ने लोगों की शिकायतों को सुना और 154 शिकायतों में से 7 शिकायतों का यथासंभव मौके पर निस्तारण किया गया।
- बीकेटी तहसील में समाधान दिवस का आयोजन
- एडीएम राजस्व विपिन मिश्रा ने की अध्यक्षता
- समाधान दिवस में लोगों की सुनी गई शिकायतें
- 154 शिकायतों में से 7 का मौके पर निस्तारण किया
साल के पहले समाधान दिवस में शिकायतों का अम्बार लग गया अधिकतर शिकायतें जमीन पर कब्जा और पैमाईश कराने की आई, किसान निधि नहीं मिलने की भी शिकायतें लोगों ने की। दसौली गांव के छोटे किसान राम बहादुर और सतगुरू ने किसान निधि नहीं मिलने की शिकायत की और यह भी जानकारी दी कि उनका रजिस्ट्रेशन सितम्बर 2019 को हो चुका था फिर भी आज तक उनको योजना का कोई लाभ नहीं मिला।
ग्राम पंचायत पारा से रामगोपाल ने बीएलओ की शिकायत की, प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि बीएलओ को मतदाता सूची में नाम बढ़वाने और कटवाने के लिए फार्म दिए थे पर उन्होंने धमकी मिलने का हवाला देकर फार्म वापस कर दिए हैं। महोना के दसौली गांव के राधेश्याम ने जमीन पर भूमाफियाओं के द्वारा कब्जा करने की शिकायत का प्रार्थना पत्र दिया।
महोना के कुनौरा गांव की गरीब महिला रीता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की मांग की है, रीता ने प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि उनका परिवार मकान पाने का पात्र है पर उनको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। दौलतपुर गांव के सुंदर लाल प्रधान ने पंचायत निर्वाचन की नामावली में फर्जी वोटरों को हटाने और निर्वाचकों के वार्डों के परिवर्तन के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।
भारतीय किसान यूनियन अरा. ने एक गंभीर मुद्दे पर समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर भैंसामऊ क्रासिंग से लेकर कुम्हरावां चौराहे तक सड़क के चौड़ीकरण की मांग की है, सिंगल रोड होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इस रोड पर बड़े-बड़े वाहन रोजाना गुजरते हैं, डम्पर, ट्रक आदि वाहन जब गुजरते हैं तो दूसरे वाहनों को सड़क के किनारे उतरना पड़ता है।
समाधान दिवस पर आई शिकायतों को देखकर एडीएम राजस्व विपिन मिश्रा ने अफसरों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। अफसरों को एडीएम ने काम करने का तरीका भी बताया और दो दिन के अंदर आख्या को भी तलब किया, विभिन्न विभाग के अफसर अपने-अपने दफ्तर में बैठकर शिकायतें निस्तारित न करें बल्कि मौके पर जाकर निस्तारण करने करें। उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र ने तहसील दिवस की समाप्ति की घोषणा करने के साथ-साथ अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन