LUCKNOW. Prime Minister's residence to Asha Devi of village outside Itonja, not found after Pradhan's 5-year term
लखनऊ । ग्राम प्रधानों के 5 साल का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद भी जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना का केंद्र और राज्य की सरकारें बड़ा-बड़ा प्रचार करने में जुटी हैं वहीं अपना आशियाना टूटा-फूटा होने के कारण सर्दी, गर्मी और बारिश में इटौंजा के बाहरगांव की आशा देवी का परिवार बहुत परेशान होता है। बारिश में छत चूने पर में लेटने और बैठने की बहुत दिक्कत हो जाती है, बारिश होने पर खाना बनाने के लिए भी बहुत परेशानी होती है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिला लाभ
- 5 सालों से प्रधान ने नहीं दिलवाया आवास
- कई बार सचिव और प्रधान ने दस्तावेज लिए
- घर के सर्वे के बाद भी नहीं मिला पीएम आवास
बाहरगांव के प्रधान और सचिव ने कई बार सर्वे किया, दस्तावेज लिए पर आशा देवी की परेशानी को दूर नहीं किया और उनके कार्यकाल भी पूरा हो गया और बस्ता भी जमा हो गया। आशा देवी बताती हैं कि प्रधान ने हम लोगों को किसी योजना का लाभ नहीं दिया है, हम लोगों की परेशानी को प्रधान और सचिव नहीं समझते हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रधान तीन पर दस्तावेज और फोटो ले जा चुके हैं पर हम लोगों को कुछ नहीं मिला है। आशा के पूछने पर कि क्यों आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा तो प्रधान ने कुछ बताया भी नहीं। आशा देवी आगे बताती है कि बारिश में बहुत परेशानी हो जाती है, बेटी की शादी के दौरान बारिश में घर में पानी भर गया था बार-बार पानी उलचना पड़ा था तब जाकर पैपुज्जी हो पाई थी।
आशा देवी के ससुर रामनारायण ने बताया कि प्रधान और सचिव से कई बार कहा पर कोई काम नहीं हुआ, तीन पर प्रधान और सचिव को दस्तावेज और फोटो दी और वो लोग सर्वे भी करके गए पर आवास योजना का लाभ नहीं मिला। अगर बारिश होने लगती है तो बहुत दिक्कत हो जाती है। आशा देवी के भतीजे अतुल ने भी यही बताया कि प्रधान और अधिकारी कई बार यहां आए, दस्तावेजों को लिया, फोटो ली पर उन लोगों ने आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का कोई लाभ नहीं दिया।
गौरतलब है कि बाहरगांव की आशा देवी को 5 सालों से प्रधान और सचिव से आस थी कि उनका आशियाना बन जाएगा पर कई बार दस्तावेज और सर्वे होने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ और बारिश में बहुत मुसीबत में जीवन यापन करना पड़ता है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन