LUCKNOW. Government prepares plan to withdraw Rs 20000 with sending 2000 rupees to accounts - Lalan Kumar
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बक्शी का तालाब में बरगदी, कुम्हरावां, गोहना खुर्द, मझिगवां और बेहटा का दौरा किया। बरगदी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुँचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए ललन बोले कि “खेल मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए, वहाँ खेल रही इटौंजा एवं रायपुर बाबू की टीम के खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही ललन कुमार ने टूर्नामेंट के फाइनल में आने और विजेता-उपविजेता टीम को अपनी ओर से ईनाम राशि देने की घोषणा की। जिसके बाद खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्राम कुम्हरावां में ललन कुमार ने वरिष्ठ काँग्रेस समर्थक चंद्र प्रकाश सिंह से मुलाक़ात कर देश, प्रदेश और क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की। देश में बदल रहे राजनैतिक परिदृश्य पर भी बात हुई।
ग्राम शिवरी में प्रेम कनौजिया के पिता उदल कनौजिया का देहांत बीते दिनों हो गया था, उनके तेरहवीं के कार्यक्रम में पहुँचकर ललन कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्राम गोहना खुर्द में ललन कुमार ने ग्रामीण लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याएँ सुनीं। प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण किसान परेशान हैं, उनकी आर्थिक स्थिति बिगडती जा रही है। गाँव के लोगों ने जब 2000 रूपए अकाउंट में आने की बात कही तो ललन कुमार बोले कि: “यह सरकार लुटेरी है। 2000 रूपए खातों में भेजने के साथ ही 20000 रूपए वापस खीचने का प्लान तैयार रखती है।“
इसी ग्राम के दिव्यांग राम सिंह से ललन कुमार ने मुलाक़ात की। उन्होंने अपनी आर्थिक समस्या और क्षतिग्रस्त आवास की मरम्मत कराने के लिए कहा तो ललन कुमार ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि: “आपकी आवश्यकता एवं मेरी क्षमतानुसार जल्द ही आपको आर्थिक सहायता पहुँचाई जाएगी। साथ ही आपके मकान की मरम्मत भी जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा” ।
ग्राम गोहना खुर्द के पिछले दौरे पर ग्रामवासियों ने उनकी पानी की समस्या के बारे में बताया तो ललन कुमार ने यहाँ एक सार्वजानिक हैण्डपम्प लगवाने की बात कही थी। उसके कुछ ही दिन बाद वहाँ हैण्डपम्प लगवा दिया गया। वहाँ पहुँचकर ललन कुमार ने उस हैण्डपम्प का शुभारम्भ किया। उन्होंने जनता से कहा कि: “स्वच्छ पेयजल मिलना हर नागरिक का अधिकार है और मैं आपके अधिकारों से आपको वंचित नहीं रहने दूँगा।“ बेहटा में ललन कुमार ने अपने जनसंपर्क कार्यालय का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि “आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग यहाँ हमसे जुड़कर अपनी समस्याओं के बारे में हमें बता पाएँगे। जिस पर शीघ्र कार्य कराया जा सकेगा।“
चकगंजागिरी में वरिष्ठ काँग्रेस सदस्य दिनेश गिरी से मिलकर ललन कुमार ने बात की। काँग्रेस के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य और समर्पण के लिए उन्हें सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई। ललन कुमार ने कहा कि आप जैसे कर्मठ एवं समर्पित काँग्रेस के सदस्यों को मेरा प्रणाम है। क्शी का तालाब तहसील में जाकर ललन कुमार ने अधिवक्ताओं से मुलाक़ात कर नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। वहाँ कार्यरत अधिवक्ता रामकुमार सिंह के पिता स्व रामपाल सिंह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। उन्हें याद करते हुए रामकुमार सिंह को सम्मानित किया। ललन कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग के कारण ही हम आज स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं। नयी पीढ़ी को उनके त्याग के बारे में पता होना चाहिए।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन