LUCKNOW. Losing and winning is the rule of the game, learning from defeat will lead to a big victory in the future - Congress leader Lalan Kumar
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने संगठन सृजन अभियान के तहत बक्शी का तालाब के भवानीपुर, हेमी गाँव, पहाड़पुर, कुम्हरावां, सोनारनपुरवा, कठवारा और मलिहाबाद विधानसभा के कुराखर गांव का दौरा किया। ललन कुमार ने भवानीपुर गांव में स्थानीय लोगों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनसे समस्याओं एवं समाधानों के विषय में बातचीत की, हमेशा की तरह उन्होंने लोगों से कहा कि “आप मुझे नेता नहीं, बल्कि अपना बेटा, दोस्त या भाई समझें।”
- टूर्नामेंट जीवन में रोमांच लाता है- ललन कुमार
- खुद को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयास करें- ललन
- ललन कुमार ने लोगों की समस्याओं पर भी की चर्चा
- श्रीमद्भागवत कथा में भी ललन कुमार हुए सम्मिलित
मलिहाबाद के कुराखर गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट में ललन कुमार ने वहां खेल रही पवाया गांव और मंझी गांव की टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि “टूर्नामेंट जीवन में रोमांच लाता है जिससे हम खुद को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं।”
ललन कुमार ने बीकेटी के बरगदी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रायसिंहपुर और रामपुरवा के बीच रोमांचक मैच में रायसिंह की टीम ने जीत दर्ज की। ललन कुमार ने जीत के बाद विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित कर ईनाम की राशि दी। उपविजेता टीम को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि “हार और जीत खेल का नियम है। हार से सीख लेने से ही भविष्य में बड़ी जीत हासिल होगी।
वहीं गांव सरावां में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में ललन कुमार ने सम्मिलित होकर भगवान का नाम लिया। साथ ही वहां के लोगों के कहने पर 24 घंटे के भीतर हैण्डपम्प लगवाने का वचन दिया और हैंडपम्प लगवाने का काम भी शुरू हो गया है।
ललन कुमार ने कुम्हरावां, कठवारा और पहाड़पुर स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालयों पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुन उनके समाधान पर चर्चा की, उन्होंने लोगों से कहा कि आप कभी भी हमारे कार्यालय पर आकर बात कर सकते हैं। हमने क्षेत्रीय कार्यालय आपकी सुविधा के लिए ही प्रारम्भ किए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार का बक्शी का तालाब विधानसभा में लोगों की मदद करने का सिलसिला अनवरत जारी है, जरूरतमंदों की ललन कुमार अपनी क्षमतानुसार मदद कर रहे हैं और बुनियादी सुविधाओं की कमियों को पूरा कर रहे हैं, ललन कुमार युवाओं में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं, युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित कर रहे हैं और उनको खेलों की किट भी मुहैया करा रहे हैं, जिससे उनको खेलने के लिए कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, गांव-गांव जाकर ललन कुमार को लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ सुलझा भी रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन