LUCKNOW. Uttar Pradesh Congress Media Convenor Lalan Kumar beautified the platform in Hemi village of BKT
लखनऊ । ग्रामीणों की समस्यों को खत्म करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार बक्शी का तालाब के गांवों की तस्वीर को भी बदल रहे हैं। हेमी गांव में ग्रामीणों की मांग पर ललन कुमार ने चबूतरे का निर्माण कार्य करवाया और भगवान शंकर जी के मंदिर का भी सौंदर्यीकरण करवा दिया।
- बीकेटी के गांवों की तस्वीर संवार रहे ललन कुमार
- हेमी गांव में चबूतरे के निर्माण का कार्य पूरा
- शंकर जी के मंदिर का भी कराया सौंदर्यीकरण
- चबूतरे निर्माण से हेमी गांव के लोगों में खुशी
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान समेत कई नेताओं से हम लोगों ने कहा पर किसी ने कोई काम नहीं करवाया ललन भईया ने चबूतरे का निर्माण कार्य करवाकर गांव वालों के लिए बहुत अच्छा काम कर दिया है। अब यहां पर छोटे कार्यक्रम ग्रामीण बहुत आसानी से कर लेते हैं पहले चबूतरा बहुत उबड़खाबड़ बना हुआ था। गांव के संजय सिंह ने बताया कि चबूतरा बनवाकर ललन भईया ने बहुत सुविधा कर दी है, किसी ने हम लोगों की बात नहीं सुनी पर ललन भईया ने हम लोगों की बात को सुना और समझा।
गांव के रहने वाले योगेंद्र सिंह ने बताया कि चबूतरा बन जाने से गांव के लोग यहां पर उठते-बैठते हैं, पहले कोई जल्दी यहां पर आता नहीं था, ललन भईया ने चबूतरा बनवाकर बहुत अच्छा कर दिया है। गांव के लोगों के कार्यक्रम भी अब यहां पर हो जाते हैं। गांव के प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पहले चबतूरा टूटा-फूटा पड़ा था, ललन कुमार ने चबूतरा बना दिया जिससे गांव के लोग अब यहां आकर उठते-बैठते हैं। पहले से बहुत अच्छा चबूतरा हो गया है।
गौरतलब है ललन कुमार बक्शी का तालाब इलाके में लोगों की मदद तो कर ही रहे हैं साथ ही गांव को संवारने पर भी ध्यान दे रहे हैं, ललन कुमार ने बक्शी का तालाब के हेमी गांव में चबूतरा टूटा होने से ग्रामीणों को उठने-बैठने में बहुत दिक्कत होती थी, ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने ने चबूतरे और मंदिर का सौंदर्यीकरण करवा दिया जिससे उन लोगों को अब उठने बैठने और पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी नहीं होती है। ललन कुमार इसी तरह ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं जिसके कारण उनके और उनके कामों की चर्चा तेजी से हो रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन