Lucknow. Republic Day celebrations celebrated with great pomp at Vidhan Bhavan, also organized in Congress and SP offices, Akhilesh Yadav burnt bugle
लखनऊ । 72वां गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम और परम्परागत तरीके से मनाया गया, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्यपाल आंदनीबेन पटेल ने विधानभवन पर तिरंगा फहराया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री और प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा। विधानभवन पर भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ झांकियों को भी निकाला गया, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया और कहा कि "महिला-पुरुष के बीच लिंग के आधार पर होने वाला भेदभाव हो या जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव हो, भारत के संविधान ने कभी भी इस प्रकार की विकृति को कोई भी महत्व नहीं दिया है।"
- धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
- विधानभवन पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने किया ध्वजारोहण
- सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने मनाया गणतंत्र दिवस
- कांग्रेस मुख्यालय पर भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
- अखिलेश यादव ने इटावा में ट्रैक्टर पर चढ़कर मनाई 26 जनवरी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर भी भव्य आयोजन किया गया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने झंडारोहण किया, इस अवसर पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। युवाओं को वरिष्ठ कांग्रेसियों ने आजादी के संघर्षों के बारे में बताया।
वहीं सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना और उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस की खुशियों को साझा किया। प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह को भी ललन कुमार ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कई वरिष्ठ और युवा साथियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया ।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सपा मुख्यालय पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया, इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी नेता नरेश उत्तम, एमएलसी अहमद हसन, आशू मलिक समेत कई वरिष्ठ और युवा नेताओं ने शिकरत की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीतों से सपा मुख्यालय पर समां बंध गया।
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, सुनील साजन, आनंद भदौरिया समेत कई नेताओं ने इटावा में ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़कर राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया और बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों और नए कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "कि वो लोग कुछ लोगों को किसान और खेती में कंट्रोल करने के लिए देना चाहते हैं, राज्यसभा में बिना बहुमत के केंद्र सरकार ने कृषि बिल को पास कराया था, जनता के पैसे से जो बना है उसको छीना जा रहा है।"
लखनऊ में जिलाधिकारी कार्य पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने झंडारोहण किया और महात्मा गांधी को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए, आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी का बहुत अहम योगदान था इसलिए देश महात्मा गांधी को बापू कहता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीतों का सामूहिक गायन भी प्रस्तुत किया गया।
वहीं लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर ने वीरता का परिचय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनको शपथ भी दिलाई।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन