LUCKNOW. A crowd of youths gathered at the social media training of Congress leader Lalan Kumar in Bakshi Ka Talab
लखनऊ । युवाओं को सोशल मीडिया के महत्व के बारे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार और उनकी टीम ने विस्तार से बताया, बक्शी का तालाब विधानसभा में सीतापुर रोड स्थित एक लॉन में सैकड़ों युवाओं के साथ सोशल मीडिया प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बक्शी का तालाब के सैकड़ों युवा और टेक-फ्रेंडली लोग शामिल हुए, कार्यक्रम में सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स ने युवाओं को सोशल मीडिया के महत्व और उसके सदुपयोग के बारे में बताया गया।
- मेरी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश है - ललन कुमार
- राजनीति का नहीं, सेवा करने का समय है - ललन कुमार
- मेरा उद्देश्य सांसद और विधायक भी करें मदद - ललन कुमार
- युवाओं में दिखा कुछ नया करने का जोश - ललन कुमार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने युवाओं को बताया कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर हमे किसी की निंदा नहीं करनी है बल्कि अपने कामों को अधिक से अधिक लोगों तक बताना है कि कैसे बक्शी का तालाब विधानसभा के लोगों की मदद करके उनके जीवन स्तर में बदलाव लाया जा रहा है।
ललन कुमार का मानना है कि लोगों की कोरोना काल में मदद इसलिए कर रहा हूं कि सांसद और विधायक भी लोगों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म में जिसमें आज की युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा जुड़ी है और इस माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से जल्दी से जुड़ सकते हैं और अपनी बात, परेशानी और कामों को दूसरों को बता सकते हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवा को यह भी बताया कि अभी तक जितनी लोगों की मदद और उनकी परेशानियों को खत्म किया गया वो तो सिर्फ एक बानगी है, उनका उद्देश्य है कि हर परिवार के एक युवा को रोजगार मिले जिससे उसके और परिवार के जीवन स्तर में बदलाव आ सके।
ललन कुमार कहते है कि मुझे लोगों की मदद करने से कोई ताकत नहीं रोक सकती, लोगों की मदद चंदा-चुटकी करके कर रहा हूं और करता रहूंगा, मैं कोई बहुत बड़ा आदमी नहीं हूं पर मेरे अंदर जरूरतमंद लोगों की मदद करने की इच्छा शक्ति है इसलिए कर रहा हूं, अपने जानने वाले लोगों से, दोस्तों से मैं चंदा-चुटकी करके, अपने खर्चों को कम करके लोगों की मदद करता हूं। विरोधी मेरे बारे में चाहे जितनी भी अफवाह उड़ाए मैं किसी से डरने वाला नहीं, मैंने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है और ये सिलसिला चलता रहेगा।
ललन कुमार ने युवाओं को अपना परिचय भी दिया कि उनका जन्म भले ही बिहार में हुआ हो पर उनकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश है और हर जिले में उनके जानने वाले हैं, लखनऊ के बक्शी का तालाब विधानसभा के लोगों की सेवा के लिए उन्होंने बीड़ा उठाया है। ललन कुमार ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए यह भी बताया कि लोग उनको बाहरी-बाहरी कहते हैं बल्कि वह मकदूमपुर गांव के हैं और बक्शी का तालाब विधानसभा के वोटर हैं। ललन कुमार ने नेताओं को आड़े हाथों लिया जो बक्शी का तालाब के वोटर नहीं और यहां से विधायक भी चुने गए उन लोगों को उनको बाहरी कहने का कोई हक नहीं है।
गौरतलब है कि ललन कुमार ने सोशल मीडिया प्रशिक्षण में युवाओं में जोश भरने के साथ उनका हौसला भी बढ़ाया कि कैसे वो अधिकारियों से अपनी और आस-पास की परेशानी और समस्या के लिए सवाल पूछ सकते हैं। ललन कुमार का उद्देश्य है युवाओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानना होगा। नेता और अफसर जनता की सेवा करने के लिए होते हैं न कि उनकी परेशानियों को बढ़ाने के लिए।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन