YOUTH LEG FRACTURE IN A MISHAP DONE BY ILLEGAL MEAT SELLER IN LUCKNOW UTTAR PRADESH
लखनऊ | बक्शी का तालाब इलाके के कठवारा में शकील उर्फ मन्नान चंद्रिका देवी मार्ग पर नियम कानून को ताख में रखकर खुलेआम मांस बिक्री कर रहा है और मांस के अवशेष खुले में फेंककर गंदगी भी फैला रहा है। गौरतलब है कि मांस विक्रेता ने दोपहिया वाहन से अपने घर जा रहे कठवारा निवासी वीर प्रताप सिंह के मुंह पर मृत मुर्गे फेंक दिए थे जिस वजह से युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा था और पैर में गंभीर रूप से चोट आ गई थी। युवक के भाई रत्नेश प्रताप सिंह ने बीकेटी थाने में इस प्रकरण से संबंधित प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज करवाने से बौखलाए दबंग शकील तब से लगातार पीड़ित और उसके परिवार को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा है।
मांस विक्रेता पीड़ित को फंसाने की दे रहा धमकी
मुकदमा वापस नहीं लेने की स्थिति में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी पीड़ित युवक को लगातार दी जा रही है। पीड़ित युवक और परिवार दबंग शकील की धमकी से काफी भयभीत है। सूत्रों के मुताबिक यह भी सामने आ रहा है कि शकील हरदोई के अतरौली थाने का वांछित है और लखनऊ में अवैध तरीके से मांस का धंधा कर रहा है। जबकि चंद्रिका देवी मंदिर एक तीर्थ स्थल है इसके बावजूद मंदिर मार्ग पर मांस की बिक्री का धंधा चल रहा है। खुलेआम अवैध मांस बिक्री के विषय में जब उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया अवैध तरीके से मांस बिक्री की जानकारी मिलते ही दुकान को बंद करा दिया गया है। दोषी मांस विक्रेता के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।