TEMPLE ILLUMINATED WITH SOLAR LIGHTS IN BHIKAMPUR BKT LUCKNOW
लखनऊ | उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार बक्शी का तालाब विधानसभा में ग्रामीणों की मांग पर लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं, जरूरतमंदों की ललन कुमार अपनी टीम लगवाकर मदद कर रहे हैं, उन्होंने भीखमपुर गांव में मां दुर्गा के मंदिर के पास सोलर लाइट लगवाकर अंधेरे को मिटा दिया। सालों से अंधेरे में डूबे मंदिर पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया, सरकार के गांव गांव बिजली पहुंचाने का दावा कितना खानापूर्ति भरा है इसकी बनगी भीखमपुर में देखने को मिलती है। ललन कुमार ने मंदिर के पास सोलर लाइट लगवाकर अंधेरे को दूर किया ही साथ ही गांव की मुख्य सड़क पर रात में लोगों का निकलना आसान कर दिया। गांव के अजय यादव ने बताया कि सोलर लाइट लगने से मंदिर में श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होती है, लाइट लगने से सभी लोगों को फायदा हुआ है।
सोलर लाइट लगने से खुश गांव के रिंकु वर्मा बताते हैं कि ललन भईया क्षेत्र में हर जगह लोगों का सहयोग करते हैं, जनसम्पर्क अभियाना के तहत जब वह यहां आए थे तो हम लोगों ने उनसे मंदिर के पास सोलर लाइट लगवाने की बात कही थी, जिसको ललन भईया ने कुछ ही दिन में पूरा कर दिया और सोलर लाइट लगवा दी जिससे अब यहां रात में अंधेरा नहीं रहता है।
गांव के विनोद कुमार ने बताया कि लाइट नहीं लगी होने से यहां पर अंधेरा रहता था मंदिर में लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होती थी। ललन भईया ने सोलर लाइट लगवा कर यहां की बड़ी समस्या को खत्म कर दिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार बक्शी का तालाब इलाके में तेजी से काम करने के लिए ग्रामीणों के बीच खूब चर्चा में हैं, गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनका निस्तारण भी जल्द से जल्द कर रहे हैं। सोलर लाइट लगवाकर मंदिर के पास से अंधेरे को मिटा दिया।