LUCKNOW. On Samadhan Divas in Bakshi Ka Talab tehsil, the CDO asked the officials to go to the area
लखनऊ । विधान परिषद चुनाव की आचार संहिता के चलते तहसीलों में समाधान दिवस नहीं हो रहे थे, चुनाव संपन्न होने के बाद पहला समाधान दिवस आयोजित किया है। लखनऊ के बक्शी का तालाब तहसील में भी समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार ने की। समाधान दिवस में एडीएम लखनऊ, बक्शी का तालाब के उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र, खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह, तहसीलदार, एसपी ग्रामीण हितेष कुमार, बक्शी का तालाब के सीओ हृदेश कटेरिया समेत सभी विभागों के अधिकारी और पुलिस के अफसर मौजूद रहे।
- बक्शी का तालाब तहसील में समाधान दिवस आयोजित
- मुख्य विकास अधिकारी ने समाधान दिवस में की अध्यक्षता
- समाधान दिवस में 90 शिकायतें आई, 4 का मौके पर निस्तारण
- सीडीओ ने क्षेत्र में अधिकारियों को दौरा करने का दिया निर्देश
तहसील में समाधान दिवस में 90 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र ने सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और रिपोर्ट को भी तलब किया।
समाधान दिवस में शिवपुरी के ग्रामीण ने बताया कि तालाब की जमीन पर प्रधान मार्ग का निर्माण करवा रहे हैं, ग्राम धिनोहरी में रेल विकास प्राधिकरण का वर्क आर्डर लेकर मिट्टी पालीटेक्निक कॉलेज में गिराने की शिकायत हिन्दू नेता आरपी सिंह ने की, प्रधान संघ के अध्यक्ष इंदपाल सिंह ने ग्राम दिनकरपुर झलौवा के लेखपाल प्रदीप कुमार शुक्ला की शिकायत की, प्रदीप पर आरोप लगाया की वो प्रापर्टी डीलरों की मदद करते हैं।
खरगापुर जागीर के पूर्व प्रधान की ग्रामीण ने शिकायत की, फर्जी पट्टों के आधार पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जमखनवां गांव के रफी अहमद ने आरोप लगाया है कि सचिव उनको शौचालय नहीं दे रहे हैं, कई बार शिकायत के बाद भी उनको शौचालय नहीं मिला है जबकि गांव के पैसे वाले लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मदारीपुर के किसान बदलूराम ने समाधान दिवस में किसान निधि नहीं मिलने की शिकायत की है। गोहना कलां के ग्रामीण ने प्रधान पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत की ।
शिकायतों को देखने के बाद समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार ने अधिकारियों से कहा जिस विभाग की जो समस्या हो उसको नोट करके क्षेत्र में जाए और कम से कम दो तीन समस्याओं का निराकरण करके लाए, क्षेत्र में नहीं जाने से समस्या पेंडिंग रहती है।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन