LUCKNOW. Congress leader Lalan Kumar distributed sports kit to youth of Kundapur, wave of happiness among youth
लखनऊ । कोरोना काल में लोगों की मदद का सिलसिला ललन कुमार का जारी है, लखनऊ के इटौंजा के कुंडापुर गांव में उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने जनसम्पर्क किया, वहां ग्रामीणों से ललन कुमार ने मौजूदा मुद्दों पर चर्चा की और समस्याओं को भी सुना और जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया।
- ललन कुमार ने कुंडापुर गांव में किया जनसम्पर्क
- ग्रामीणों के साथ समस्याओं पर की बातचीत
- समस्याओं को जल्द खत्म करेंगे - ललन कुमार
- युवाओं को खेलों की किट ललन कुमार ने दी
ललन कुमार ने युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए क्रिकेट, बैडमिंटन और वॉलीबाल किट का वितरण किया। खेलों का सामान पाकर युवाओं में खुशी के साथ-साथ जोश भी भरा। कुंडापुर गांव के युवाओं और बच्चों को खेलने के लिए बहुत परेशानी होती थी उन लोगों के पास खेलने के लिए खेल किट नहीं थी, उनकी प्रतिभा और ललक को देखकर ललन कुमार ने उन लोगों को खेलों की किट वितरित की।
क्रिकेट किट पाकर खुश युवा दीपक कुमार ने बताया कि ललन कुमार लोगों की मदद करने के लिए प्रसिद्ध हैं, हम लोगों ने भी उनसे क्रिकेट किट की मांग की थी जो उन्होंने हम लोगों को दे दी है।
गांव के अनुज कुमार ने बताया कि हम लोग सभी खेलों को खेलते हैं पर सामान नहीं होने के कारण पिछड़े हुए थे ललन कुमार ने खेलों की किट देकर बहुत बड़ा प्रोत्साहन दिया है। खेलों की किट मिल जाने से गांव के युवा उन्नति करेंगे। अनुज ने बताया किसी नेता ने 20 रुपए की गेंद तक नहीं दी। विधायक अविनाश त्रिवेदी जीतने के बाद कभी गांव में नहीं आए थे कुछ दिन पहले एक मिट्टी हो गई थी तब आए थे, कभी कोई पूछने नहीं आता क्या करते हो।
गांव के युवा हर्षित वर्मा बताते हैं कि पहले बैट, गेंद नहीं होने से बहुत दिक्कत होती थी, एक बैट है उसको भी जोड़-जोड़कर काम चला रहे हैं, रनिंग करने के लिए दूसरे बल्लेबाज को डंडी से काम चलाना पड़ता था, ईंटों का विकेट बनाते थे पर ललन भईया ने सारा सामान देकर हम लोगों की परेशानियों को दूर कर दिया है।
बरहाल ललन कुमार ने खेलों की किट देखकर कुंडापुर के युवाओं में जोश भरने के साथ-साथ उनका हौसला भी बढ़ाया है कि वो भी खेल के माध्यम से अपना भविष्य बना सकते हैं और अपने माता-पिता के साथ साथ क्षेत्र का भी नाम रौशन कर सकते हैं और यही ललन कुमार की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रदेश, देश और दुनिया में अपनी पहचान खुद बना सकें।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन
लगातार ख़बरों से अपडेट रहने के लिए खबरज़ोन फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर फॉलो करें