LUCKNOW. Congress leader Lalan Kumar, grooming the photo of Rajapur village in Itaunja, is constructing the drain and platform near the temple
लखनऊ । सरकार के गांव-गांव विकास पहुंचाने के दावे कितने खोखले है यह आप लखनऊ के इटौंजा के राजापुर गांव में देख सकते हैं। राजापुर गांव में कई सालों से ग्रामीणों की मांग पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ, प्रधान हो या सरकार के अधिकारी किसी ने भी उनकी परेशानी को नहीं समझा।
- गांवों की तस्वीर संवार रहे ललन कुमार
- इटौंजा के राजापुर गांव में करा रहे निर्माण कार्य
- मंदिर के पास नाली और चबूतरा बनवा रहे
- जलभराव से ग्रामीणों को ललन कुमार ने दी निजात
उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों की परेशानी को देखा, सुना और समझा कि कैसे बारिश में यहां जलभराव हो जाने से लोगों का वहां से निकलना दूभर हो जाता होगा। ग्रामीणों की मांग पर ललन कुमार राजापुर गांव में मंदिर के पास नाली और चबूतरे का निर्माण कार्य करवा रहे हैं।
गांव के बुजुर्ग रामगोपाल ने बताया कि ललन भईया के सौजन्य से मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है, नाली और चबूतरे का निर्माण कार्य हो रहा है, किसी ने आज तक इस तरफ ध्यान नहीं दिया ललन भईया से एक बार कहा और निर्माण कार्य होने लगा।
गांव के निवासी बुजुर्ग छोटे लाल ने बताया कि तालाब की ओर से साप और कीड़े आ जाते थे, रास्ते से गुजरने वाले किसी को भी नुकसान पहुंचाते थे। नाली का निर्माण हो जाने से जलभराव नहीं होगा और साप-कीड़े भी नहीं आ पाएंगे। जलभराव हो जाने पर हम लोगों को उसी पानी से होकर गुजरना पड़ता था।
गांव के रहने वाले अयोध्या प्रसाद का कहना है कि प्रधान और सरकार हमारे गांव की उपेक्षा करते हैं, गांव के अंदर की सड़क बहुत खराब है, कई बार करने के बाद भी कोई निर्माण नहीं कराया गया। ललन कुमार मंदिर का जीर्णोद्धार करा रहे हैं और सड़क निर्माण का भी वादा किया है।
वहीं गांव के सियाराम कनौजिया बताते है कि ललन भईया निर्माण कार्य करवा रहे हैं, जहां पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया वहीं ललन भईया मंदिर के जीणोद्धार के साथ-साथ नाली का निर्माण करवा रहे है।
गौरतलब है जहां प्रधान, विधायक, सांसद और सरकार गांवों में कोई ध्यान नहीं दे रही, ग्रामीणों की समस्याओं का कोई हल नहीं निकाल रही वहीं ललन कुमार इंसानियत के नाते लोगों की मदद के साथ-साथ गांवों को भी संवारने में जुटे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट खबर जोन